छाती और गर्दन से आरपार 5 फीट के बम्बू को लेकर जब अस्पताल पहुंचा ये शख्स, डॉक्टरों के भी होश उड़ गए

KIMS के डॉक्टरों ने मरीज को मौत से निकाला। छाती-गर्दन के बीच से आर-पार हो गया था 5 फुट लंबा बांस। खेत में काम करते समय 15 फीट की ऊंचाई से बांस पर जा गिरा था शख्स। जीवन बचना बहुत मुश्किल था, लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा संभव कर दिखाया।

भुवनेश्वर(Bhubaneswar). ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के डॉक्टरों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को मौत के जबड़े से बाहर निकाल लिया। एक हादसे में 5 फीट लंबा बांस का पोल( Bamboo Pole) उसकी गर्दन-छाती के बीच से छेदकर करके आरपार हो गया था। हालत यह थी कि वो अपना एक हाथ तक ठीक से हिला-डुला नहीं पा रहा था। गनीमत रही कि उसे समय पर KIMS ले जाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। पढ़िए एक चौंकाने वाला हादसा...

बहुत जटिल ऑपरेशन था
पुरी जिले के चंदनपुर ब्लॉक के तलजंगा के रहने वाले तपन परिदा (40) को 28 अक्टूबर की आधी रात के आसपास KIMS अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत देखकर डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। तपन की जिंदगी अधर में फंसी हुई थी।5 फुट लंबा बांस का पोल उसकी छाती से होकर गुजर गया था। पोल उसकी गर्दन के ऊपर पीछे की तरफ से निकला था। वह अपना एक हाथ नहीं हिला पा रहा था। सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉ. प्राण सिंह पुजारी के नेतृत्व में एक एक्सपार्ट 6 सदस्यीय सर्जिकल टीम (जिसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार बेहरा शामिल थे) ने इस जटिल मैथड्स सर्जरी में माडर्न सर्जरी का उपयोग करके लगभग 4 घंटे तक चले ऑपरेशन में बम्बू को बॉडी से बाहर निकाल दिया।

Latest Videos

खेत में काम करते समय हुआ था हादसा
तपन के परिजनों ने बताया कि घटना 28 अक्टूबर को रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। तपन अपने धान के खेत के पास जल स्तर का निरीक्षण कर रहे थे। खेत पर बांस की बाड़ लगी हुई है। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे करीब 15 फीट नीचे एक बांस पर गिर गए। बांस का टुकड़ा उसकी छाती में छेद कर गया। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत KIMS इमरजेंसी में ले आए। हालांकि सर्जरी जटिल थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। ऑपरेशन सक्सेस रहा। मरीज खतरे से बाहर है, लेकिन धीरे-धीरे ठीक हो रहा है।

21 दिन तक आराम करने की सलाह
मरीज को 21 दिन के आराम की सलाह दी गई है। डॉ. प्राण सिंह पुजारी ने कहा कि तपन के ठीक होने की पूरी प्रक्रिया में लगभग 3 से 6 महीने लगेंगे, क्योंकि वह गंभीर स्थिति में था। KIMS विशेषज्ञों की टीम के प्रयासों के कारण एक नया जीवन मिलने पर तपन ने डॉक्टरों और अस्पताल अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। KIIT, KISS & KIMS के फाउंडर डॉ. अच्युता सामंत ने डॉ. पुजारी और ऑपरेशन में शामिल टीम को धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

यह भी पढ़ें
प्रतिबंधित TLP लीडर का फैन है इमरान खान पर हमला करने वाला, ईशनिंदा की भी बात आई सामने, हमलावर ने खोले कई राज़
ऑनर किलिंग: पिता ने सेल्फी वीडियो में कबूला अपनी बेटी के साथ किया गुनाह, भाइयों को कबूल नहीं हुआ बहन का इश्क

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़