इस समय देश में किसान आंदोलन के कारण टेंशन बनी हुई है, लेकिन लोगबाग इसमें भी हास्य-परिहास का मसाला ढूंढ़ लेते हैं। लोग इंतजार करते हैं कि कब नेताओं की जुबान फिसले और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इसी बीच राहुल गांधी का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको यूजर काफी मजा ले रहे हैं।
दिल्ली-हरियाणा के बीच एक बॉर्डर है, जिसे सिंघु बॉर्डर कहते हैं। यह किसान आंदोलन का मुख्य गढ़ है। दिल्ली हिंसा के बाद प्रशासन ने यहां जमे किसानों के टेंट उखाड़ दिए। बिजली-पानी की सप्लाई काट दी। इस मुद्दे पर अब कांग्रेस कूद पड़ी है। राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में सिंघु बॉर्डर का मसला उठाया। यह और बात रही कि वे सिंघु बॉर्डर का नाम भूल गए। कथित वीडियो के मुताबिक, राहुल सिंघु को शंभू बार्डर बोल गए। बस फिर क्या था, किसी ने वीडियो उठाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
इससे पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया, जिसे लाइन दी गई-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल जी का प्रेस कान्फ्रेंस