कुछ लोग किसानों को बदनाम कर राजनीति चमका रहे हैं..पीएम ने कहा- किसानों के विश्वास पर कोई आंच नहीं आएगी
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की। इस दौरान पीएम ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया। पीएम ने कहा, आज नए कृषि सुधारों को लेकर असंख्य झूठ फैलाए जा रह हैं। कुछ लोग किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि एमएसपी समाप्त की जा रही है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 2:20 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 02:10 PM IST
नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की। इस दौरान पीएम ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया। पीएम ने कहा, आज नए कृषि सुधारों को लेकर असंख्य झूठ फैलाए जा रह हैं। कुछ लोग किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि एमएसपी समाप्त की जा रही है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मंडियों को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है।
PM ने बताया, नए कृषि कानूनों से कैसे फायदा हुआ?
Latest Videos
''आज हर किसान जानता है कि उसे अपने खेत की उपज का सबसे अच्छा मूल्य कहां मिलेगा। इन कृषि सुधारों के साथ, किसान अपनी उपज को कहीं भी किसी को भी बेच सकते हैं। अगर किसानों को फायदा हो रहा है तो क्या गलत है?''
''मैं आपको फिर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि इन कानूनों को लागू हुए कई महीने बीत गए हैं, क्या आपने देश के किसी एक भी कोने में एक भी मंडी बंद होने की खबर सुनी है?''
''ये कृषि सुधारों और नए कृषि सुधार कानूनों के बाद भी हुआ है। आज नए कृषि सुधारों को लेकर असंख्य झूठ फैलाए जा रह हैं। कुछ लोग किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि MSP समाप्त की जा रही है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मंडियों को बंद कर दिया जाएगा।''
''आप अपनी उपज दूसरे राज्य में बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं। आप एफपीओ के माध्यम से उपज को एक साथ बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं। आप बिस्किट, चिप्स, जैम, दूसरे कंज्यूमर उत्पादों की वैल्यू चेन का हिस्सा बनना चाहते हैं? आप ये भी कर सकते हैं।''
''अगर कोई किसान एग्रीमेंट करेगा, तो वो चाहेगा कि फसल अच्छी हो। ऐसे में एग्रीमेंट करने वाला व्यक्ति बाजार के ट्रेंड के हिसाब से ही किसानों को आधुनिक चीजें उपलब्ध करवाएगा। अगर किसी वजह से किसान की फसल अचछी नहीं होती या बर्बाद हो जाती है तो भी किसान को फसल का पैसा मिलेगा। एग्रीमेंट करने वाला समझौता नहीं तोड़ेगा।''
''पहले कृषि कानूनों को तोड़ने पर पेनाल्टी लगती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब खरीदार को किसानों को रसीद भी देनी होगी और तीन दिन के भीतर फसल का पैसा भी देना होगा।''
मोदी ने बताया, सरकार किसानों के लिए क्या कर रही है?
''हमने एक और लक्ष्य बनाया कि छोटे किसानों के समूह बनें ताकि वो अपने क्षेत्र में एक सामूहिक ताकत बनकर काम कर सकें। आज देश में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पादक संघ FPO बनाने का अभियान चल रहा है, उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है।''
''छोटे किसानों को पहले कुछ नहीं मिलता था। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। जिन किसानों के साथ ये अन्याय किया गया, वो देश के 80% किसान हैं।''
''हमने लक्ष्य बनाकर काम किया कि देश के किसानों का इनपुट कॉस्ट कम हो। सॉयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की नीम कोटिंग, लाखों सोलर पंप की योजना, इसीलिए शुरू हुई। सरकार ने प्रयास किया कि किसान के पास एक बेहतर फसल बीमा कवच हो। आज करोड़ों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ हो रहा है।''
''आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे एक क्लिक पर 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं।''
''अटल जी गरीबों के हित में किसान के हित में बनने वाली सभी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को राष्ट्रीय रोग मानते थे। मुझे संतोष है कि आज न रुपया घिसता है, न ही किसी गलत हाथ में लगता है।''
पीएम ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना
कहा, ''मैं हैरान हूं और मैं बहुत दर्द के साथ कहना चाहता हूं कि बंगाल में सर्वोच्च शासन करने वाले। ममता बनर्जी के 15 साल पुराने भाषणों को सुनिए .... आपको नहीं पता होगा कि कैसे राजनीति ने सब कुछ तबाह कर दिया है।''
''उन्होंने किसानों को पैसे देने की कोशिश नहीं की। अगर आपने किसानों को अपने दिल में रखा, तो आपने उनके लिए आंदोलन क्यों नहीं किया? उनके लिए आवाज उठाई? और आप उनके लिए पंजाब पहुंचे।''
''ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को नष्ट कर दिया है। किसानों के खिलाफ उसकी कार्रवाई ने मुझे बहुत आहत किया है। विपक्ष इस पर चुप क्यों है ? बंगाल के किसानों को केंद्र की योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जो योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचने दे रहा है।''
''मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है।''
पीएम ने विपक्ष को लेकर क्या-क्या कहा?
कहा, ''जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं। इन दलों को आजकल APMC- मंडियों की बहुत याद आ रही है। लेकिन ये दल बार-बार भूल जाते हैं कि केरला में APMC- मंडियां हैं ही नहीं। केरला में ये लोग कभी आंदोलन नहीं करते हैं।''
''मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं। पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है। क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो।''
''जिन राजनीतिक दलों को देश ने नकार दिया है वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं। शुरू में मांग थी कि एमएसपी की गारंटी चाहिए। अब आंदोलन भटका रहे हैं। ये लोग कुछ लोगों के पोस्टर लगाकर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं कि टोल को खाली कर दो। अब किसान आंदोलन के नाम पर कई मुद्दों को उठाया जा रहा है।''
पीएम मोदी ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, इन चुनावों में अधिकतर किसानों ने वोट दिया। वहां आंदोलन चलाने वाले दलों को नकारा जा चुका है।
पीएम मोदी और किसानों के बीच बातचीत
1- पीएम ने एक किसान से पूछा, कंपनी वाले आपकी उपज ले जाते हैं या जमीन भी हड़प लेते हैं ऑर्गेनिक फॉर्मिंग को लेकर पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के किसान गगन पेरिंग से बात की। गगन ने बताया, पीएम मोदी की तरफ से जो पैसे मिलते हैं, उसका इस्तेमाल ऑर्गेनिक फॉर्मिंग में किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि क्या कंपनी उनका अदरक ही ले जाती है या फिर जमीन भी ले जाती है। तब गगन ने कहा कि नहीं सिर्फ अदरक ले जाती है।
2- पीएम ने ओडिशा के किसान से कहा, किसानों को बताएं कि क्रेडिट कार्ड से क्या फायदा हुआ? पीएम मोदी ने ओडिशा के एक किसान से बात करते हुए कहा, मैं आपसे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और इसके विभिन्न लाभों के बारे में बताने का आग्रह करता हूं, जिसमें कम ब्याज दर पर ऋण मिलता है। जवाब में ओडिशा के नवीन नाम के किसान ने कहा, मैंने 2019 में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया। मैंने बिचौलियों से 20 प्रतिशत की तुलना में मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंक से ऋण पर 27,000 रुपये की राशि ली।
3- हरियाणा के किसान ने पीएम को बताया, चावल की खेती के बाद कैसे बागवानी करना शुरू किया हरियाणा के फतेहाबाद के किसान हरि सिंह बिश्वोई ने कहा, पहले मैं चावल की खेती करता था लेकिन मुझे बागवानी में भी दिलचस्पी है। मैंने 7 एकड़ जमीन में 3 एकड़ और अमरूद में नींबू लगाए हैं। हम उन्हें स्थानीय मंडियों में बेचते हैं और इसके लिए अच्छी रकम मिलती है।
4- मध्य प्रदेश के किसान ने पीएम को बताया, नए कृषि कानूनों से कैसे 85 क्विंटर सोयाबीन बेचा मध्य प्रदेश के धार के किसान मनोज पाटीदार ने पीएम मोदी को बताया, अब तक मुझे पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये मिले हैं। नए फार्म कानूनों के तहत अब हम किसी भी निजी व्यवसाय / संगठन को कृषि उपज बेच सकते हैं। इस साल, मैंने आईटीसी को 85 क्विंटल सोयाबीन बेचा।
मंत्रियों ने किसानों से क्या-क्या कहा?
अमित शाह ने कहा, जब नरेंद्र भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लेकर आए तब राहुल बाबा समेत विपक्ष के सारे नेता कहते थे कि किसानों का ऋण माफ करो। कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में 60,000 करोड़ का ऋण माफ किया। नरेंद्र मोदी ने ढाई साल में ही 95,000 करोड़ सीधे किसानों के अकाउंट में डलवा दिए।
राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए तीन क़ानून बनाए गए हैं। लेकिन आज कुछ लोगों के द्वारा गलतफहमी पैदा की जा रही है कि MSP खत्म कर दी जाएगी। मैं किसानों को वचन दे रहा हूं कि किसी भी कीमत पर MSP खत्म नहीं होगी। मैं अटल बिहारी जी के साथ चौधरी चरण सिंह जी को भी याद करना चाहूंगा, वे किसानों के सर्वमान्य नेता थे। चौधरी चरण सिंह जी को कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने बार-बार धोखा दिया, जब वे UP के CM थे तो उस समय भी उनकी सरकार को गिराने का काम इन्ही दोनों पार्टियों ने किया।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, पंजाब सहित थोड़े से कुछ किसान भाई-बहनों के मन में नए कानूनों को लेकर भ्रम पैदा हुआ है। मैं उनको आग्रह करता हूं कि वो इस आंदोलन को त्याग कर सरकार के वार्ता के निमंत्रण पर आएं। मुझे आशा है कि किसान नए कानून के मर्म और महत्व को समझेंगे और हम समाधान की ओर अग्रसर होंगे।
किश्त जारी करने के लिए आज का ही दिन क्यों? 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। पूरे देश में भाजपा की तरफ से कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सीएम, मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होंगे। चौपाल लगाकर पीएम का संबोधन दिखाया गया।