कोरोना काल में रिलायंस की चांदी, केकेआर ने खरीदी जियो की 2.32% हिस्सेदारी, 1 महीने में 5वां निवेश

 कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाई मंदी के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो में एक और बड़ा निवेश हुई है। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 2.32% हिस्सेदारी खरीदेगी। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाई मंदी के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो में एक और बड़ा निवेश हुई है। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 2.32% हिस्सेदारी खरीदेगी। केकेआर इसके लिए कंपनी में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 

जियो प्लेफॉर्म्स ने शुक्रवार को इस डील की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, केकेआर का एशिया की किसी भी कंपनी में यह सबसे बड़ा निवेश है।  

Latest Videos

जियो की इक्विटी-एंटरप्राइज वैल्यू बढ़ी
इस निवेश के बाद जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रु और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

एक महीने के भीतर जियो में 5वां निवेश
जियो में एक महीने में यह पांचवां निवेश है। इस हिस्सेदारी से जियो में निवेश 78,562 करोड़ रुपए हो गया है। 

इन कंपनियों ने किया निवेश
- जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जियो में 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश किया। कंपनी की 1.34% हिस्सेदारी खरीदी।
- विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने जियो में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश कर 2.32% हिस्सेदारी खरीदी। 
- इससे पहले 4 मई 2020 को सिल्वर लेक में 5655.75 रुपए का निवेश किया। इससे कंपनी 1.15% हिस्सेदारी खरीदी।
- 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,574 करोड़ रु का निवेश कर 9.99% हिस्सेदारी खरीदी।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल