दहेज ने ली जान! ससुराल की चौखट पर पिता करने जा रहा था मृत बेटी का अंतिम संस्कार

कोलार में पति के घरवालों के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. बेटी का अंतिम संस्कार पति के घर के सामने ही करने की कोशिश परिजनों ने की.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 25, 2024 1:17 PM IST
111

पति के घरवालों के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर कोलार में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. 

211

कोलार तालुक के तूरंडहल्ली गांव में रहने वाले पति उल्लास गौड़ा के घर के सामने पत्नी मानसा गौड़ा के शव को रखकर प्रदर्शन किया गया है. 

311

24 वर्षीय मानसा गौड़ा और तूरंडहल्ली गांव के उल्लास गौड़ा के बीच पिछले साल धूमधाम से शादी हुई थी, शादी का आकर्षक फोटोशूट भी करवाया गया था.

411

लेकिन, शादी के एक साल बीतते-बीतते ही उल्लास गौड़ा के परिवार से दहेज उत्पीड़न शुरू हो गया था. जिससे आहत होकर मानसा अपने मायके चली गई थी.

511

शनिवार रात डेथ नोट लिखकर मानसा गौड़ा ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान पति उल्लास गौड़ा और परिवार के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

611

वहीं, गुस्से में आकर मानसा गौड़ा के परिवार ने बेटी का अंतिम संस्कार पति के घर के सामने ही करने की पूरी तैयारी कर ली थी.

711

लेकिन,  घर के सामने अंतिम संस्कार करने से पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. 

811

 बेटी को न्याय दिलाने की मांग परिजनों ने की है. दहेज के लिए प्रताड़ित कर बेटी की मौत के लिए उल्लास गौड़ा का परिवार जिम्मेदार है. फिलहाल उल्लास गौड़ा का परिवार बेंगलुरु में रहता है.

911


दूल्हे के घर के सामने ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े मृतक मानसा के परिजनों को समझाने में पुलिस को आखिरकार सफलता मिली. जिसके बाद घर के बगीचे में ही अंतिम संस्कार किया गया.
 

1011

पुलिस की मौजूदगी में घर के बगीचे में कब्र खोदकर प्रदर्शनकारियों ने वहीं मानसा के शव को दफना दिया.
 

1111

कल दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी मानसा ने. आज सुबह से ही उल्लास गौड़ा के घर के सामने शव रखकर घर के सामने ही अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े थे मानसा के परिजन.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos