महिला डॉक्टर की हत्या पर बोलीं ममता- बांग्लादेश जैसी राजनीति की हो रही कोशिश

Published : Aug 14, 2024, 09:01 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 09:07 PM IST
Mamata Banerjee

सार

महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश जैसी राजनीतिक की कोशिश हो रही है। उन्होंने हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने की बात कही। 

कोलकाता। कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की हत्या (Kolkata doctor murder) के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हत्या पर सस्ती राजनीति की जा रही है। बांग्लादेश जैसी राजनीति हो रही है। यहां उसी तरह की स्थिति पैदा करने की कोशिश है।

ममता ने कहा, "मृतक महिला के परिवार के साथ खड़ा होने की जगह CPI(M) और भाजपा के नेता सस्ती राजनीति करने में लगे हैं। वे सोचते हैं कि यहां बांग्लादेश जैसी स्थिति ला सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता हूं, मैं सत्ता की लालची नहीं हूं।"

ममता बनर्जी ने कहा- बलात्कारी को मिले फांसी की सजा

ममता ने कहा, "हमने क्या नहीं किया? कौन सी कार्रवाई नहीं की? जैसे ही मुझे घटना के बारे में पता चला पुलिस कमिश्नर से बात की। परिजनों (मृतक डॉक्टर के) से बात की। मैंने डॉक्टर के परिजनों से कहा कि बलात्कारी को फांसी दी जानी चाहिए। मैंने पूरी रात केस को मॉनिटर किया। अंतिम संस्कार किए जाने तक पुलिस अधिकारियों के संपर्क में थी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी शव ले गए। DNA जांच, CCTV फुटेज, सैंपल टेस्टिंग, सबकुछ किया गया।"

बिना जांच के लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकती
कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले को CBI को सौंप दिया गया है। CBI ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में ममता ने कहा, "किसी भी जांच के लिए आपको समय देना होता है। मैंने रविवार तक की समय सीमा रखी थी। आप पूरी तरह जांच किए बिना किसी पर कार्रवाई नहीं कर सकते। मैं सीनियर और जूनियर सभी डॉक्टरों का सम्मान करती हूं। मैं ठीक तरह से जांच किए बिना लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकती।

ममता ने कहा, “हम हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। हम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने पहले ही 34 लोगों को तलब किया था। सूची में और भी लोग थे , लेकिन हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया।”

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित