
Kolkata Gangrape: कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा उर्फ 'मैंगो' ने पुलिस को बताया है कि उसने पीड़िता को धमकाने के इरादे से गैंगरेप का वीडियो बना लिया था। उसे लगा था कि वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने से रोक देगा।
यह घटना 25 जून की शाम को हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि इस भयावह वारदात के बाद उसने अपने पिता को फोन किया और उन्हें कॉलेज से लेने बुलाया। उसी दौरान आरोपी मनोजित, प्रामित मुखोपाध्याय और जैब अहमद कॉलेज कैंपस से निकल गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोजित ने अपने कुछ दोस्तों से कहा था कि वे कॉलेज के पास स्थित कसबा पुलिस स्टेशन पर नजर रखने को कहा था ताकि उन्हें पता चल सके कि क्या पीड़िता शिकायत दर्ज कराने जाती है या नहीं। आरोपी ने वारदात के अगले दिन यानी 26 जून को कॉलेज के एक स्टाफ को फोन कर पूछा था कि क्या पुलिस कॉलेज आई थी।
उसे जब पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो उसने अपने वकील दोस्तों और कॉलेज के सीनियर छात्रों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। उसी शाम मनोजित और दूसरा आरोपी जैब अहमद, बालीगंज रेलवे स्टेशन के पास फर्न रोड पर मिले। पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रैक की और उसी शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी प्रामित मुखोपाध्याय को उसी रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सोहम पारेख, बड़ी बेचैनी से कर रहीं अमेरिकी कंपनियां तलाश, एक साथ किए 4-5 जॉब
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोजित ने पूछताछ में बताया कि रेप के दौरान प्रामित और जैब ने उसका वीडियो बनाया था। उन्हें पूरा यकीन था कि वीडियो वायरल करने की धमकी से पीड़िता पुलिस में शिकायत नहीं करेगी। जांच में यह भी सामने आया है कि मनोजित काफी समय से पीड़िता पर नजर रखे हुए था जब से उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था।
मनोजित पहले कॉलेज का छात्र और तृणमूल कांग्रेस की युवा का नेता रह चुका है। फिलहाल वह कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था। कॉलेज में उसे 'मैंगो' के नाम से जाना जाता था और वह अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर छात्रों पर दबदबा बनाता था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.