
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में टेनरी गोदाम में भीषण आगलगी और आग की वजह से आसपास भारी तबाही के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गोदाम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी गोदाम मालिक ने अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना रेक्सीन, चमड़ा और अन्य सामान गोदाम में रखा और अग्नि सुरक्षा उपायों के सभी मानदंडों का उल्लंघन किया।
कोलकाता के तंगरा इलाके (tangra area) में शनिवार को भीषण आग लग गई। मेहर अली लेन (Mehar Ali Lane) के एक गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए दस घंटे से अधिक समय से दमकल गाड़ियां लगी थीं लेकिन आग नहीं बुझ सकी। संभागीय अग्निशमन अधिकारी देबतनु घोष ने कहा कि 10 घंटे के बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी। क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं और हम अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। उधर, आग बुझाने के अभियान के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए थे।
टेनरी में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल काम
कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार को टेनरी गोदाम (Tannery Godown) में भीषण आग लग गई। कोलकाता पुलिस के मुताबिक, मेहर अली लेन में एक टेनरी में आग लग गई। मौके पर लोगों ने काफी धुआं निकलते हुए देखा तो आनन फानन में फायर ब्रिगेड बुला लिया। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर लगाई गई हैं। बाद में आग को बढ़ता देख सात और दमकल गाड़ियां मौके पर लगाई गईं।
कोलकाता पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे, मेहर अली लेन (अंडर टांगरा पीएस) में एक टेनरी में आग लग गई। जल्द ही आग ने टेनरी के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। बगल की झोंपड़ियों के निवासियों को खाली करा लिया गया है।
दमकल की मदद के लिए स्थानीय लोग अपने घरों से पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने में लगे रहे। एक न्यूज एजेंसी द्वारा साझा किए गए वीडियो में, स्थानीय लोगों को पानी से बाहर निकलने वाली दमकल की मदद के लिए पानी की बाल्टियों के साथ दौड़ते देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान दमकल के दो कर्मियों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
15 दमकल गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिशें
कोलकाता पुलिस ने कहा, "दो दमकल कर्मियों को आग बुझाने के अभियान के दौरान चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आग बुझाने के लिए अब तक कुल 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई।"
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने दिया जवाब: यह लोकप्रिय जनादेश नहीं, मशीनरी का है जनादेश
OMG...9 जिंदा सांपों और सींग वाली 43 छिपकलियों को पैंट के अंदर रखकर घूम रहा था यह शख्स
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.