डॉक्टर रेप-मर्डर केस: रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का हड़ताल खत्म, नड्डा से हुई मुलाकात

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद आंदोलित डॉक्टर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म कर दी है। मंत्री ने सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने का आश्वासन दिया है। घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

Kolkata Trainee Doctor rape and murder case: कोलकाता के एमजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर केस के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग को लेकर आंदोलित डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी है। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपना हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को मानते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने का आश्वासन दिया। 9 अगस्त को 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव कॉलेज कैंपस के सेमीनार हॉल में मिला था। इस विभत्स घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मंगलवार 13 अगस्त को हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। 

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है। उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं जिसमें यह आश्वासन भी शामिल है कि चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम पारित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम पर एक कमेटी बनेगी जो 15 दिनों के अंदर काम करना शुरू कर देगी।

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्री ने फैसले का किया स्वागत

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हड़ताल खत्म होने का स्वागत किया है। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के बारे में उनकी सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा।

ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं देशभर के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स

दरअसल, कोलकाता के एमजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी मच गई थी। ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई थी। शव, मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में मिलने से डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में मेडिकल संगठनों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। कोलकाता पुलिस ने इस रेप-हत्या के मामले में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को अरेस्ट किया था। पीएम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि रेप के अलावा महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के पहले शारीरिक प्रताड़ना दी गई थी।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई के हवाले, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde