कोरापुट ओडिशा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, सप्तगिरी शंकर उलाका ने बड़ी जीत दर्ज की

Koraput Lok Sabha Chunav Results 2024:  भाजपा ने ओडिशा की कोरापुट (ST) सीट पर कालीराम माझी (Kaliram Majhi) को उतारा है। BJD ने यहां से Kausalya Hikaka और कांग्रेस ने सप्तगिरी शंकर उलाका (Saptagiri Sankar Ulaka) को प्रत्याशी घोषित किया है।

 

Koraput Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने ओडिशा की कोरापुट (ST) सीट पर कालीराम माझी (Kaliram Majhi) को उतारा था । BJD ने यहां से Kausalya Hikaka और कांग्रेस ने सप्तगिरी शंकर उलाका (Saptagiri Sankar Ulaka) को प्रत्याशी घोषित किया था। SAPTAGIRI SANKAR ULAKA, Indian National Congress को  471393 (+ 147744) ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। 

 

Latest Videos

कोरापुट लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- INC प्रत्याशी सप्तगिरि शंकर उलाका ने 2019 में कोरापुट चुनाव जीता

- सप्तगिरि शंकर उलाका के पास 2019 के चुनाव में 3 करोड़ की दौलत थी

- 2014 में कोरापुट की जनता ने बीजद की झिना हिकाका को जिताया था

- झिना हिकाका के पास 2014 के चुनाव में 88 लाख की कुल संपत्ती थी

- BJP के जयराम पांगी को 2009 में कोरापुट की सीट पर विजय मिली

- 10वीं पास जयराम पांगी ने 2009 में 61 लाख की संपत्ती घोषित की थी

- 2004 के कोरापुट इलेक्शन में कांग्रेस प्रत्याशी गिरिधर गमांग की विजय

- गिरिधर गमांग के पास 2004 के इलेक्शन में 4 लाख रु. की दौलत थी

2014 vs 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े: बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव में कोरापुट सीट में 14,34,384 वोटर थे, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 13,00,437 था। 2019 में विनर कांग्रेस प्रत्याशी सप्तगिरी शंकर को 371129 वोट जबकि दूसरे नंबर पर रहे BJD प्रत्याशी कौशल्या हिकाका को 3,67,516 वोट मिला। बात अगर 2014 की करें तो, बीजद प्रत्याशी झिना हिकाका को 3,95,109 वोट मिला और विनर रहीं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के गिरिधर गमांग को 3,75,781 वोटों से संतोष करना पड़ा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market