मुंबई पुलिस के नोटिस पर नहीं गए कामरा तो जारी हुआ दूसरा नोटिस, अब आगे क्या होगा?

Published : Mar 27, 2025, 10:11 AM IST
Kunal Kamra

सार

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने बुधवार को दूसरा समन जारी किया है।

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने के बाद से निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने बुधवार दूसरा समन जारी किया है। कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के पहले समन के बाद पेश नहीं हुए थे। मुंबई पुलिस ने कामरा से कहा है कि वो हाजिर होकर चुटकुले के बारे में सफाई दें।

मुंबई पुलिस ने जारी किया दूसरा समन

कुणाल कामरा ने यूट्यूब पर नया भारत नाम से कॉमेडी वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कामरा ने शिंदे को गद्दार कहा था। कामरा पुलिस के पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे। उनके वकील ने सात दिनों की मोहलत मांगी थी। हालांकि कामरा के गैर हाजिर रहने के बाद मुंबई पुलिस ने कानूनी राय के आधार पर दूसरा समन जारी किया है।

एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने का आरोप

कामरा पर आरोप है कि शिंदे का मजाक उड़ाने से पहले उन्होंने कई और चर्चित लोगों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की थीं। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यदि जांच में पता चलता है कि कामरा ने पहले भी किसी राजनेता, अभिनेता या खिलाड़ी पर ऐसी टिप्पणियां की हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई पुलिस ने क्या कहा?

मुंबई पुलिस का ये भी कहना है कि कामरा के वकील ने पुलिस से संपर्क किया था लेकिन कामरा से किसी तरह का संपर्क पुलिस का नहीं हुआ है। इसी बीच, महाराष्ट्र की विधान परिषद में कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस लाया गया। कामरा ने शिंद पर निशाना साधते हुए एक पैरोडी गीत गाया है जिसमें उन्होंने शिंदे को गद्दार कहा है।

बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने पेश किया ये प्रस्ताव

बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने ये प्रस्ताव सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि कामरा ने कहा कि कुणाल के गीत में शिंदे पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है और उनका अपमान किया गया है। इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति के पास भेजे जाने से पहले परिषद के चैयरमैन राम शिंदे से अनुमोदित कराना होगा। यदि समिति ने इसे मंजूरी दे दी तो इस प्रस्ताव पर सदन में चर्चा की जाएगी।

सदन में कई और सदस्यों ने कुणाल कामरा की टिप्पणियों की आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को कामरा ने एक और वीडियो जारी करके शिवसेना के उन कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाया जिन्होंने मुंबई के द हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। कामरा ने ये प्रस्तुति इसी क्लब में दी थी।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra हमारे संपर्क में नहीं, बयानों की हो रही जांच: मुंबई पुलिस

डिप्टी सीएम अजीत पवार ने क्या कहा?

इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा- हमारे मुख्यमंत्री ने इस विवाद का संज्ञान लिया है और कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने भी कामरा की कॉमेडी पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अराजकता फैलाने का हथियार नहीं बनने देगी।

उन्होंने कहा कि हम व्यंग्य का स्वागत करते हैं, हम राजनीतिक व्यंग्य का भी स्वागत करते हैं लेकिन हम अभिव्यक्ति की आजादी के जरिए अराजकता नहीं फैलाने देंगे। फणनवीस ने कहा कि कामरा ने निम्न स्तर की कॉमेडी की है। उन्होंने कहा कि कामरा ने प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस जैसे शीर्ष पदों का मजाक बनाया है और वो विवाद पैदा कर चर्चित होना चाहते हैं। फणनवीस ने कहा कि लोग ये तय करेंगे कि शिंदे गद्दार या स्वार्थी हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया