कुख्यात गैंगस्टर से लेडी डॉन शादी करने जा रही है। इस शादी को लेकर 4 राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि इसी माह की 12 तारीख को वह सात फेरे लेंगी।
गैंगस्टर प्रेमियों की वजह से चर्चाओं में रहने वाली लेडी डॉन 37 साल की उम्र में शादी करने की तैयारी में है। लेडी डॉन की पहचान उसके खूबसूरत चेहरे, फर्राटेदार इंग्लिश, और एके-47 चलाने जैसे कई शौक की वजह से भी होती है। रिपोर्ट के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वह इसी माह यानी मार्च में 12 तारीख को कुख्यात गैंगस्टर के साथ 7 फेरे लेंगी। लेडी डॉन अनुराधा चौधरी गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी से शादी रचाने जा रही हैं। शादी को लेकर कोर्ट से भी अनुमति मिल गई है। कोर्ट ने काला जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है। 12 मार्च को दिल्ली में शादी के बाद यह कपल 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश करेगा। इस दौरान 4 राज्यों की पुलिस फोर्स की नजर इन पर रहेगी।
आपको बता दें कि लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था। उसने राजस्थान की यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था। पढ़ाई के दौरान ही एक लड़के से प्यार हुआ और परिवार के विरोध के बाद उसने लड़ने दीपक मिंज से शादी कर ली। शादी के बाद शेयर बाजार में निवेश के चलते काफी नुकसान हुआ और कर्ज व ऐशो आराम की जिंदगी जीने की चाहत ने उसे जरायम की दुनिया में खींच लिया। समय बढ़ता गया और अपराध की दुनिया में उसकी पैठ भी बढ़ती गई। इसी बीच वह आनंदपाल के साथ लिव इन में रहने लगी और एके-47 जैसे हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेकर गैंग का हिस्सा बन गई। पढ़ाई लिखाई में अच्छी होने के चलते लेडी डॉन कोर्ट कचहरी से लेकर अपराध की साजिश तक का जिम्मा खुद लेने लगी। आगे चलकर लेडी डॉन को रिवाल्वर रानी के नाम से भी जाना जाने लगा।