26 जनवरी हिंसा : लक्खा सिधाना सोशल मीडिया पर आया सामने, दिल्ली पुलिस कर रही तलाश

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला में हुई हिंसा के मामले में पंजाब के लक्खा सिधाना की तलाश में पुलिस लगी है। इसी बीच, सिधाना ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला में हुई हिंसा के मामले में पंजाब के लक्खा सिधाना की तलाश में पुलिस लगी है। इसी बीच, सिधाना ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बता दें कि लाल किला में हुई हिसा के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे लक्खा सिधाना पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापा मार रही है और तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन पुलिस को अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस बीच, लक्खा सिधाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है। लक्खा ने लिखा है कि किसानों का विरोध प्रदर्शन 7 महीने पुराना है और अब काफी आगे बढ़ गया है। उसने लोगों से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई विरोध करने की अपील भी की है। लक्खा सिधाना ने लिखा है कि सरकार फर्जी केस दायर कर किसानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रही है। 

Latest Videos

राकेश टिकैत पर भी साधा निशाना
लक्खा ने किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा है। उसने कहा है कि किसान आंदोलन का नेतृत्व अब दूसरे लोग करने लगे हैं। पंजाबियों के हाथ में अब इसका नेतृत्व नहीं रह गया है। 

किसान सभा में पहुंचने की अपील की
लक्खा सिधाना ने पोस्ट में लिखा है कि हम 23 फरवरी क भटिंडा के मेहराज में एक किसान सभा का आयोजन करने जा रहे हैं। उसने इस सभा में बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है। लक्खा सिधाना ने 21 फरवरी को विश्व पंजाबी दिवस पर दुनिया भर में पंजाबियों से अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने की अपील भी की है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi