26 जनवरी हिंसा : लक्खा सिधाना सोशल मीडिया पर आया सामने, दिल्ली पुलिस कर रही तलाश

Published : Feb 20, 2021, 11:04 AM ISTUpdated : Feb 20, 2021, 11:06 AM IST
26 जनवरी हिंसा : लक्खा सिधाना सोशल मीडिया पर आया सामने, दिल्ली पुलिस कर रही तलाश

सार

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला में हुई हिंसा के मामले में पंजाब के लक्खा सिधाना की तलाश में पुलिस लगी है। इसी बीच, सिधाना ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला में हुई हिंसा के मामले में पंजाब के लक्खा सिधाना की तलाश में पुलिस लगी है। इसी बीच, सिधाना ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बता दें कि लाल किला में हुई हिसा के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे लक्खा सिधाना पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापा मार रही है और तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन पुलिस को अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस बीच, लक्खा सिधाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है। लक्खा ने लिखा है कि किसानों का विरोध प्रदर्शन 7 महीने पुराना है और अब काफी आगे बढ़ गया है। उसने लोगों से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई विरोध करने की अपील भी की है। लक्खा सिधाना ने लिखा है कि सरकार फर्जी केस दायर कर किसानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रही है। 

राकेश टिकैत पर भी साधा निशाना
लक्खा ने किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा है। उसने कहा है कि किसान आंदोलन का नेतृत्व अब दूसरे लोग करने लगे हैं। पंजाबियों के हाथ में अब इसका नेतृत्व नहीं रह गया है। 

किसान सभा में पहुंचने की अपील की
लक्खा सिधाना ने पोस्ट में लिखा है कि हम 23 फरवरी क भटिंडा के मेहराज में एक किसान सभा का आयोजन करने जा रहे हैं। उसने इस सभा में बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है। लक्खा सिधाना ने 21 फरवरी को विश्व पंजाबी दिवस पर दुनिया भर में पंजाबियों से अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने की अपील भी की है।   

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला