साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच क्लूजनर ने इंडियन फास्ट बॉलर के लिए कह दी ऐसी बात


धर्मशाला, 14 सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम को नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चाहर की अनुभवहीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का फायदा उठाना होगा।

rohan salodkar | Published : Sep 14, 2019 2:55 PM IST

धर्मशाला, 14 सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम को नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चाहर की अनुभवहीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का फायदा उठाना होगा।तीनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है और दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व हरफनमौला का मानना है कि ‘प्रोटियाज’ के पास इस मामले में अच्छा मौका होगा क्योंकि इन तीनों गेंदबाजों की कोशिश टीम में पैर जमाने की होगी

रविवार को पहला मुकाबला 
।क्लूजनर ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ भारतीय टीम को देखे तो वह (तेज गेंदबाजों की अनुभवहीनता) ऐसी कड़ी है जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे।’’उन्होंने हालांकि यह साफ किया कि वह भारतीय गेंदबाजों को हल्के में नहीं ले रहे है।उन्होंने कहा, ‘‘ वे शानदार क्रिकेटर है और हम उनकी उपलब्धि पर कोई सवाल नहीं उठा रहे है। हमारा ध्यान अपने खेल के साथ उन कड़ियों पर होगा जिसका हम फायदा उठा सकते है और शायद वह ऐसी कड़ी है।’’अपने जमाने के सबसे बड़े हिटर्स में शामिल रहे क्लूजनर से जब टीम में तेंबा बावुमा जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी के बारे में पूछा गया जिनका खेल टी20 प्रारूप के मुताबिक नहीं माना जाता तो उन्होंने कहा, ‘‘ बावुमा ने हालही में घरेलू प्रतियोगिता के टी20 फाइनल में शतक लगाया था। उन्हें इस प्रारूप का कमजोर खिलाड़ी समझना गलत होगा। वह हर प्रारूप का शानदार खिलाड़ी है।’’


(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है

Share this article
click me!