लश्कर के तीन आतंकियों को दस साल की सजा, राजनेताओं, जर्नलिस्ट और पुलिस अफसरों की हत्या का रचे थे षड़यंत्र

Published : Jun 15, 2021, 08:45 PM ISTUpdated : Jun 15, 2021, 08:58 PM IST
लश्कर के तीन आतंकियों को दस साल की सजा, राजनेताओं, जर्नलिस्ट और पुलिस अफसरों की हत्या का रचे थे षड़यंत्र

सार

तीनों आतंकवादियों को मुंबई एटीएस ने असलहों के साथ वर्ष 2012 में गिरफ्तार किया था। कालाचौकी में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। जांच में इनके लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी का सदस्य होने की पुष्टि हुई थी। 

मुंबई। नांदेड़ मामले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को दस साल की सजा सुनाई है। यह सजा एनआईए मुंबई की विशेष अदालत ने दी है। 
तीनों आतंकवादियों को मुंबई एटीएस ने असलहों के साथ वर्ष 2012 में गिरफ्तार किया था। कालाचौकी में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। जांच में इनके लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी का सदस्य होने की पुष्टि हुई थी। आरोप है कि इन लोगों ने मुंबई में कुछ राजनीतिज्ञों, जर्नलिस्ट व पुलिस अफसरों के हत्या का षड़यंत्र रचा था। 

यह भी पढ़ेंः देश की पहली 'Military Train' का ट्राॅयल सफल, कहां से कहां तक दौड़ी यह ट्रेन, जानिए इसकी खासियत

एटीएस ने पांच लोगों को किया था गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2012 में पांच लोगों को नांदेड़ से अरेस्ट किया था। बाद में यह केस एनआईए ने ले लिया था। एनआईए के अनुसार अकरम रोजगार के लिए सउदी अरब गया था। इसी दौरान उसका संपर्क पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों से हुआ। रियाद में रहते हुए अकरम ने हैदराबाद, नांदेड़ और बेंगलुरू सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर हिंदूवादी नेताओं, जर्नलिस्ट और पुलिस अधिकारियों की हत्या का षड़यंत्र रचा। लेकिन एटीएस ने इस षड़यंत्र को फेल कर दिया। 

एनआईए की विशेष अदालत ने सुनाई सजा

मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने मोहम्मद अकरम, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद सादिक को यूएपीए और शस्त्र कानून के तहत दोषी ठहराया और इन्हें दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। जबकि इस मामले में पकड़े गए मोहम्मद इलियास और मोहम्मद इरफान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः बसपा से निकाले गए 11 विधायक बनाएंगे नई पार्टी, एक विधायक की जरूरत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली