Corona : 24 घंटे में 62,632 केस मिले, 5 महीने में सबसे ज्यादा; इस साल पहली बार एक दिन में 311 की जान गई

देश में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी चिंता का विषय बन गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मई, 2020 के बाद पिछले एक हफ्ते में नये केस और मौतों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित 12 राज्यों को शनिवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में टेस्टिंग और ट्रेसिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि देश में अब तक 1.19 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से करीब 1.13 करोड़ रिकवर हो चुके हैं, लेकिन 1.61 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 3:17 AM IST / Updated: Mar 28 2021, 04:19 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर ने देश को चिंता में डाल दिया है। रोज करीब 60 हजार से अधिक पॉजिटिव निकल रहे हैं। जबकि पिछले साल 15 अक्टूबर को 63, 441 केस रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं, शनिवार को 311 लोगों की मौत हो चुकी है। यह इस साल सबसे ज्यादा है। कोरोना ने होली, ईद और ईस्टर की खुशियां संक्रमित कर दी हैं। मध्य प्रदेश, गोवा आदि राज्यों में धारा 144 लागू कर दी है। उत्तर गोवा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजित रॉय ने बताया कि आने वाले त्योहारों के लिए समारोह, जमावड़े जैसे आयोजनों पर रोक रहेगी। मध्य प्रदेश में हर संडे लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस बार सोमवार को होली के मद्देनजर संडे और मंडे दो दिन लॉकडाउन रहेगा। होली खेलने पर रोक रहेगी।

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मई, 2020 के बाद पिछले एक हफ्ते में नये केस और मौतों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित 12 राज्यों को शनिवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में टेस्टिंग और ट्रेसिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि देश में अब तक 1.19 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से करीब 1.13 करोड़ रिकवर हो चुके हैं, लेकिन 1.61 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस समय 4.83 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। 

यह भी जानें

इन राज्यों में बढ़ रहे केस
हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने 12 राज्यों और 46 जिलों के म्यूनिसिपल कमिश्नर और जिला कलेक्टरों के अलावा इनके चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी (हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर) के साथ रिव्यू मीटिंग की थी। महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार में सबसे अधिक केस आ रहे हैं।मीटिंग में एक सर्वे पेश किया गया। इसमें बताया गया कि 90 प्रतिशत मौतें 45 साल से उम्र के अधिक लोगों में हो रही हैं। 44 प्रतिशत लोग ही मास्क पहन रहे हैं। हालांकि 90 प्रतिशत लोग संक्रमण को लेकर जागरूक हैं।

 

 

Share this article
click me!