
Sonam Wangchuk: लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को लेह में हिंसा हुई। इसके चलते 6 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक घायल हो गए। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर लोगों को भड़काने के आरोप लगे।
अब सरकार ने सोनम वांगचुक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने वांगचुक द्वारा स्थापित संस्थान स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख का विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम लाइसेंस रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि वांगचुक के एनजीओ ने कानून का उल्लंघन किया है।
सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए विदेशी योगदान प्राप्त करने के लिए एसोसिएशन को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ FCRA के तहत रजिस्टर्ड किया गया था। उसे 20 अगस्त 2025 को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। 10 सितंबर को रिमाइंडर भेजा गया। वांगचुक के NGO से पूछा गया था कि उसका लाइसेंस क्यों रद्द नहीं किया जाए। NGO ने 19 सितंबर को जवाब दिया।
गृह मंत्रालय ने वांगचुक के NGO द्वारा दिए गए जवाब की जांच की और बताया कि इसने कौन से उल्लंघन किए हैं। ये हैं..
यह भी पढ़ें- राज्य का दर्जा की मांग को लेकर लद्दाख में विरोध प्रदर्शन, 6 की मौत, 70 घायल, जला भाजपा ऑफिस
यह भी पढ़ें- Gen-Z प्रदर्शनकारियों को देवेंद्र फडणवीस ने दिया सख्त निर्देश, कहा- जिनको नेपाल से प्यार से है वो…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.