तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर के आवास के पास मिला नींबू-गुड़िया-सिंदूर, काला जादू के सामान होने का दावा

बंजारा हिल्स के नंदीनगर क्षेत्र में केसीआर के आवास के बगल के एक खाली प्लॉट में नींबू आदि मिला है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 16, 2024 2:20 PM IST / Updated: Apr 16 2024, 08:04 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में एक हाई प्रोफाइल मामले में काला जादू का आरोप लगाया गया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आवास के बाहर कुछ सामान मिले। दावा किया गया जा रहा है कि यह काला जादू की सामग्री है। बंजारा हिल्स के नंदीनगर क्षेत्र में केसीआर के आवास के बगल के एक खाली प्लॉट में नींबू आदि मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। सारी सामग्री कब्जे में ले ली। हालांकि, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। 

बंजारा हिल्स क्षेत्र में है पूर्व सीएम का आवास

Latest Videos

हैदराबाद के बंजारा हिल्स के नंदी नगर इलाका में पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव का आवास है। मंगलवार को उनके इलाका में अचानक से दहशत फैल गया। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आवास के बगल में एक खाली प्लॉट है। इस प्लॉट में पूजा-पाठ किए जाने संबंधी सबूत मिले। आश्चर्यजनक यह कि एक जगह पर जमीन पर लाल रंग से रंगा गया था। वहां नींबू, एक खिलौना, लाल कपड़ा, सिंदूर आदि सामग्री पड़ी थी। इन सामानों को देखकर लोग परेशान हो उठे। तरह-तरह की अफवाह उठने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आवास के बगल में स्थित एक खुले भूखंड पर नींबू और अन्य सामग्री मिली जिसका इस्तेमाल आम तौर पर काला जादू करने के लिए किया जाता है।

मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों को प्लॉट में नींबू, सिंदूर, हल्दी पाउडर, गुड़िया व अन्य सामान दिखने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल की तस्वीरें लीं, वीडियो बनाया। हालांकि, पुलिस जांच में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। ना ही पुलिस ने इसे किसी काला जादू या कुछ और करार दिया है। उधर, लोगों ने अफवाह उड़ाया कि कुछ लोगों ने पिछली रात उस स्थान पर काला जादू किया होगा और सामान छोड़ दिया होगा।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 18 माओवादी मारे गए, टॉप लीडर शंकर राव और ललिता को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump