लेफ्टनेंट जनरल बीएस राजू नये सैन्य अभियान महानिदेशक नियुक्त, अगले महीने संभाल सकते हैं चार्ज

Published : Feb 21, 2021, 10:20 AM IST
लेफ्टनेंट जनरल बीएस राजू नये सैन्य अभियान महानिदेशक नियुक्त, अगले महीने संभाल सकते हैं चार्ज

सार

श्रीनगर की चिनार कोर के जनरल आफिसर इन कमांड लेफ्टनेंट जनरल बीएस राजू को नया सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) नियुक्त किया गया है। वे मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में चार्ज संभाल सकते हैं।

नई दिल्ली. श्रीनगर की चिनार कोर के जनरल आफिसर इन कमांड लेफ्टनेंट जनरल बीएस राजू को नया सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) नियुक्त किया गया है। शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राजू मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में चार्ज संभाल सकते हैं। राजू की जगह कश्मीर में आतंकवादरोधी अभियान चलाने वाली चिनार कोर की कमान अब लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय लेंगे।

आतंकवाद के खात्मे में अहम रोल
लेफ्टनेंट राजू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे में अहम रोल निभा रहे हैं। वे लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का स्थान लेंगे। परमजीत सिंह को सेना के उप प्रमुख (रणनीति) के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीएस राजू राजू उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर एक ब्रिगेड की कमान करने के अलावा करीब तीन साल पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों का जिम्मा संभालने वाली सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी भी रह चुके हैं।
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला