CBI का दावा- शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के करीबी को दिया 1 करोड़ रुपए, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर केस दर्ज

CBI ने दावा किया है कि शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के करीबी को एक करोड़ रुपए दिए। सीबीआई ने दिल्ली में सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे। 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दावा किया है कि एक शराब कारोबारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी को एक करोड़ रुपए दिए। सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर केस दर्ज किया है। सीबीआई ने कहा है कि शराब कारोबारी ने सिसोदिया के सहयोगी द्वारा संचालित कंपनी को पैसे दिए। 

जांच एजेंसी ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में यह दावा किया है। एजेंसी ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत 17 अगस्त को दर्ज अपनी प्राथमिकी में 15 लोगों का नाम लिया है। सीबीआई ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे। 

Latest Videos

सिसोदिया के पास है आबकारी विभाग 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग है। सीबीआई ने एफआईआर में सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को आरोपी के रूप में नामजद किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से भेजे गए उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय से एक संदर्भ पर FIR दर्ज की गई थी।
 
लाइसेंसधारियों को मिला अनुचित लाभ 
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया और अन्य आरोपी लोक सेवकों ने निविदा के बाद लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने के इरादे से सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना एक्साइज पॉलिसी 2021-22 से संबंधित सिफारिश की और निर्णय लिया। मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, पर्नोड रिकार्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढाल और इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू सक्रिय रूप से पिछले साल नवंबर में लाई गई एक्साइज पॉलिसी बनाने और लागू करने से जुड़ी अनियमितताओं में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के यहां CBI रेड, भाजपा का आरोप-केजरी-शराब माफिया में डील

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं। ये लोग आरोपी लोक सेवकों के लिए शराब लाइसेंसधारियों से मिले पैसे मैनेज करने और उसे डायवर्ट करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिनेश अरोड़ा द्वारा मैनेज की जाने वाली कंपनी राधा इंडस्ट्रीज को इंडोस्पिरिट्स के समीर महेंद्रू से 1 करोड़ रुपए मिले।

यह भी पढ़ें- सेना में शामिल होना चाहते थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पिता की मौत के चलते पूरा नहीं हुआ सपना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!