Live Updates : खात्मे की तरफ कोरोना की तीसरी लहर, एक हफ्ते में 57 फीसदी कम हुए Covid 19 के नए मामले

Covid 19 Third wave: कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब बिल्कुल मंद हो चुकी है। वीकली ट्रेंड देखें तो एक हफ्ते में नए मामलों में 57 फीसदी, जबकि मौतें 51 फीसदी कम हुई हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावों के बीच और होली के त्योहार से पहले वायरस के मामलों कमी का ट्रेंड सरकार और आम लोगों दोनों को सुकून देने वाला है। 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third wave) खत्म होने की तरफ है। शनिवार को जहां देश में 25 हजार नए मामले आए थे, वहीं रविवार को पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना के सिर्फ 19,968 नए मामले सामने आए। तीसरी लहर में लगातार मामले कम हो रहे हैं। देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में 57 फीसदी की कमी हुई है, जबकि मौतें 51 फीसदी कम हुई हैं। 

300 फीसदी तक बढ़ गए थे नए मरीज 
तीसरी लहर की शुरुआत में वीकली ट्रेंड ऐसा था कि नए मामले 300 फीसदी तक बढ़ गए थे। इनमें लगातार कमी आने से त्योहारी सीजन में सरकार के साथ ही आम जनता भी राहत की सांस ले रही है। पिछले एक हफ्ते में देश में 189,572 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले के हफ्ते में कोविड 19 के 443,283 नए मरीज मिले थे। औसत के मुताबिक इनमें 57 फीसदी की कमी हुई है। मौतें भी घटकर आधी रह गई हैं। कोरोना वर्ल्डोमीटर के ट्रेंड के अनुसार इस हफ्ते देश में कोवि से 3,270 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे पहले के हफ्ते में पिछले सात दिनों में 6,657 लोगों ने इस महामारी के चलते जान गंवाई थी। 

दुनियाभर में घट रहा ग्राफ, 21 फीसदी कम हुए नए मामले 
दुनियाभर के ट्रेंड देखें तो नए मामलों में 21 फीसदी, जबकि मौतों में 10 फीसदी की कमी आई है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 12,780,950 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पहले एक हफ्ते में 16,251,590 नए केस दर्ज किए गए थे। एक हफ्ते में दुनियाभर में 67,348 मौतें हुईं, जबकि इससे पहले एक हफ्ते में 74 हजार से ज्यादा लोगों ने इस महामारी में जान गंवाई थी।

किस देश में कितने कम हुए नए मामले 

Latest Videos

देशमामलों में कमी
रशिया3%
जर्मनी9%
ब्राजील22%
अमेरिका45%
फ्रांस41%
तुर्की12%
जापान14%
इटली27%
नीदरलैंड्स47%
ब्रिटेन25%


साउथ कोरिया में 74 फीसदी बढ़े नए मामले 
दुनियाभर में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया में इनमें वृद्धि जारी है। यहां पिछले एक हफ्ते में नए मामले 74 फीसदी बढ़े हैं। पिछले हफ्ते यहां 5,63,804 नए केस आए, जबकि इससे पहले एक हफ्ते में कुल 3,23,187 मामले ही आए थे। यहां मौतों का वीकली ट्रेंड भी 65 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले सात दिनों में यहां 309 मौतें रिकॉर्ड हुईं, जबकि उससे पहले एक हफ्ते में यहां 187 लोगों की ही मौत कोरोना वायरस से हुई थी। इंडोनेशिया में भी कोरोना वायरस के ग्राफ में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां पिछले सात दिनों में 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। 

आज की अन्य खबरें...

समीर वानखेड़े के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर 
महाराष्ट्र के आबकारी विभाग की शिकायत पर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ जालसाजी के आरोप में एफआईआर (FIR filed against Sameer Wankhede for forgery) दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि वानखेड़े ने अपनी उम्र के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी दी और एक होटल का लाइसेंस लिया। आबकारी विभाग ने इस संबंध में शिकायत की थी। 
शिकायत के अनुसार 1996-97 में समीर वानखेड़े की आयु 18 वर्ष से कम थी। लिहाजा वे इन समझौतों को करने के योग्य नहीं थे, लेकिन उन्होंने ठाणे के सद्गुरु होटल के लिए अपने अनुबंध विलेख में एक स्टाम्प पेपर पर एक प्रमुख होने का दावा किया। गलत जानकारी देने के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।  

उत्तर प्रदेश और पंजाब में वोटिंग शुरू, यूपी में तीसरे चरण की 59 सीटों पर पड़ रहे वोट
लखनऊ/चंडीगढ़।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार सुबह तीसरे चरण (UP Election third Phase)की 59 सीटों पर मतदान शुरू हुआ। उधर, पंजाब में भी वोटिंग शुरू हो गई है। 403 विधानसभा वाले इस प्रदेश में दो चरणों का चुनाव हो चुका है। पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए थे। तीसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में वोटिंग हो रही है। इनमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा के अलावा सेंट्रल यूपी के छह जिले कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा भी हैं। सुबह सात बजते ही वोटिंग शुरू हो गई है। 
पंजाब (Punjab Election 2022) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit s Channi) चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पार्टी का नेतृत्व सब कुछ तय करता है। हमने सभी प्रयास किए हैं। यह लोगों का फैसला है कि वे किसे चुनते हैं।  

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट