आडवाणी ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी, कहा- मेरे जन्मदिन पर कभी चॉकलेट केक लाना नहीं भूलती थीं

Published : Aug 07, 2019, 11:23 AM IST
आडवाणी ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी, कहा- मेरे जन्मदिन पर कभी चॉकलेट केक लाना नहीं भूलती थीं

सार

 भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सुषमा स्वराज को एक बेहतरीन वक्ता और बेहतरीन इंसान बताया। आडवाणी ने कहा कि वे उन्हें बहुत याद करेंगे और उनकी कमी हमेशा खलेगी।

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सुषमा स्वराज को एक बेहतरीन वक्ता और बेहतरीन इंसान बताया। आडवाणी ने कहा कि वे उन्हें बहुत याद करेंगे और उनकी कमी हमेशा खलेगी। 

आडवाणी ने लिखा, ''मेरी करीबी सहयोगी सुषमा स्वराजजी के आकस्मिक निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। भाजपा में उनके शुरुआती दिनों के वक्त से ही उनके साथ मैंने काम किया है। 1980 के दौर में जब मैं भाजपा अध्यक्ष था, तब वह युवा कार्यकर्ता थीं। मैंने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वे जल्द ही भाजपा की सबसे लोकप्रिय नेता बन गईं। वे महिलाओं के लिए रोल मॉडल थीं।''

 

पसंदीदा चॉकलेट केक लेकर आती थीं सुषमा
आडवाणी ने लिखा, 'वे एक बेहतरीन वक्ता थीं। मैं कई बार उनकी स्मरण क्षमता देखकर हैरान रह जाता था। वह घटनाओं, चीजों को बहुत अच्छी तरीके से याद रखने में सक्षम थीं। सुषमा जी अच्छी इंसान थीं। एक साल भी ऐसा नहीं हुआ, जब मेरे जन्मदिन पर वे पसंदीदा चॉकलेट केक लेकर न आईं हों।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला