
भुवनेश्वर. मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के बाद अब ओडिशा में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। यहां कटक में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पूरे इलाके में रात 8 बजे तक पूरी तरह से शटडाउन किया गया है।
कटक डीएसपी अखिलेश्वर सिंह ने बताया, कटक के केशरपुर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी वक्त मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इसके बाद यहां शटडाउन किया गया। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कई राज्यों से आए ऐसे मामले
इससे पहले हाल ही में कर्नाटक के हुबली, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, कन्नौज, गुजरात के अहमदाबाद, बिहार के मधुबनी में भी पुलिस पर हमले के मामले सामने आए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में कुछ लोगों ने मेडिकलकर्मियों पर पथराव कर दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.