चुनाव आयोग ने खारिज किए वाराणसी से 33 प्रत्याशियों के नामांकन, पीएम के सामने बचे 8 उम्मीदवार

चुनाव आयोग ने वाराणसी लोकसभा सीट से 33 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी के सामने आठ उम्मीदवार बचे हैं।

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई थी। 15 मई को चुनाव आयोग द्वारा नामांकन की जांच की गई। चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार की कमियों के चलते 41 में से 33 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं। अब पीएम के सामने चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार बचे हैं।

वाराणसी में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है। अगर किसी प्रत्याशी ने नाम वापस लिया तो पीएम के सामने चुनाव लड़ने वालों की संख्या और कम हो सकती है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी हैं। इनके अलावा अपना दल (कमेरावादी) के गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारसनाथ केसरी, युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दलीय संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव भी चुनावी मैदान में हैं।

Latest Videos

कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनका पर्चा भी खारिज कर दिया गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि उन्होंने शपथ पत्र नहीं दिया था, जिसके चलते नामांकन रद्द किया गया। श्याम रंगीला नरेंद्र मोदी की नकल करने के अपने वीडियो के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- मुसलमानों पर बजट का 15% हिस्सा खर्च करना चाहती है कांग्रेस, कर रही धर्म के आधार पर बंटवारा: नरेंद्र मोदी

1 जून को होगा वाराणसी में मतदान

बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव हो रहा है। यहां एक जून को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में वह पहली बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। उस समय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। चुनाव में एनडीए को जीत मिली थी, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री बनें। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने 4.8 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। 2014 में नरेंद्र मोदी को 3.72 लाख वोटों से जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- बालासाहेब ठाकरे के सपनों को नकली शिवसेना ने किया चूर-चूर, कांग्रेस में होगा इसका विलय: नरेंद्र मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना