कांग्रेस को दोहरा झटका, कमलनाथ के साथ अब इस उद्योगपति के भी भाजपा में जाने की चर्चा

Published : Feb 10, 2024, 02:36 PM IST
navin jindal

सार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पीसीसी चीफ पद से हटाए जाने के बाद कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी। ये हलचल थमी भी नहीं कि उद्योगपति नवीन जिंदल के भी भाजपा में जाने की चर्चा होनी शुरू हो गई है।   

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में सभी दलों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव करीब आते ही नेताओं के पार्टियां बदलने की चर्चाएं भी शुरू हो जाती हैं। कुछ दिन से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें चल रही हैं। इन अटकलों पर अभी पूरी तरह से विराम भी नहीं लगा कि कांग्रेस को एक और झटका लगने जा रहा है। चर्चा है कि उद्योगपति नवीन जिंदल भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

कमलनाथ से बढ़ीं नजदीकियां
कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्यप्रदेश में चुनाव हारने के बाद पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया गया है। ऐसे में चर्चा है कि वह भाजापा ज्वाइन करने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मार्च में वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही चर्चा ये भी है कि उनके बेटे नकुलनाथ भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। हांलाकि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा को खारिज कर दिया है।

पढ़ें रात को अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंचे CM मोहन यादव, बंद कमरे में हुई बात

कई नेता ज्वाइन कर सकते हैं बीजेपी

लोक सभा चुनाव करीब आने के साथ ही कई नेताओं के दल बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई है। कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की चर्चा होने लगी है। नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की बात कही थी ।

नवीन जिंदल के भी भाजपा में जाने की चर्चा
हरियाणा की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आ सकता है। उद्योगपति नवीन जिंदल और उनकी पत्नी सावित्री जिंदल के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा होनी शुरू हो गई है। दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में थे। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

जिंदल ने दिया था केंद्र सरकार को धन्यवाद
नवीन जिंदल और सावित्री जिंदल ने एक अखबार में विज्ञापन देकर केंद्र सरकार का आभार जताया था। इसमें पीएम मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज की फोटो थीं। खबर ये भी है कि कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जिंदल चुनाव लड़ सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?