
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Prominent candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार 26 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के चुनाव में दो दर्जन से अधिक दिग्गजों का राजनैतिक करियर दांव पर है। जनता के समर्थन के लिए इन नेताओं का लिटमस टेस्ट साबित होने जा रहा है। दूसरे चरण के दिग्गजों में कांग्रेस के राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल आदि तो एनडीए व बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, हेमा मालिनी, एचडी कुमारस्वामी जैसे नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। दूसरे चरण में 89 लोकसभा की सीटों पर वोटिंग होगी। 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव दूसरे फे़ज में है।
किन राज्यों में है दूसरे चरण में मतदान?
दूसरे चरण में वोटिंग बिहार की पांच सीटों, छत्तीसगढ़ की तीन, उत्तर प्रदेश की 8, कर्नाटक की 14 सीटें, केरल की 20 सीटें, मध्य प्रदेश की 7 सीटें, महाराष्ट्र की 8 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 3 सीटें, मणिपुर की एक सीट, त्रिपुरा की 1 सीट, जम्मू-कश्मीर की एक सीट और असम की पांच सीटों पर होगी।
इन प्रमुख नेताओं का भविष्य कल तय करेगी जनता...
कांग्रेस
राहुल गांधी-वायनाड
भूपेश बघेल-राजनंदगांव
केसी वेणुगोपाल-अलापुझा
शशि थरूर-तिरुवनंतपुरम
ताराचंद मीणा-उदयपुर
सीपी जोशी-भीलवाड़ा
वैभव गहलोत-जलोर
मंसूर अली खान-बेंगलुरू
बीजेपी
राजीव चंद्रशेखर-तिरुवनंतपुरम
सुकांत मजूमदार-बलूरघाट
गजेंद्र सिंह शेखावत-जोधपुर
हेमा मालिनी-मथुरा
वी.सोमन्ना-तुमकुर
तेजस्वी सूर्या- बेंगलुरू साउथ
जेडीएस
एचडी कुमारस्वामी-मांड्या
निर्दलीय
पप्पू यादव-पूर्णिया
देश में सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी किया था। पहले चरण का चुनाव बीत चुका है और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है। पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। पहले फ़ेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में औसतन 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 81.91 फीसदी मतदान हुआ था। मणिपुर में हिसा के बीच 75.17 फीसदी मतदान हुआ था। पहले चरण के चुनाव में हिंसा की भी तमाम घटनाएं सामने आई थी। मणिपुर में कई हत्याएं हो गई थीं।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.