Lok Sabha Election 2024: राम मंदिर से लेकर मोदी की गारंटी, जानें कौन है वो 10 बड़े मुद्दे, जो छा सकते हैं लोकसभा चुनाव में

आज हम 10 ऐसे मुद्दों के बारे में बात करेंगे, जो आगामी लोकसभा चुनाव में छा सकते हैं और चुनावी समीकरण को बदल सकते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्दे। भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून को काउंटिंग पर जाकर खत्म होगा। इसी बीच देश के 4 राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। 

हालांकि, इन सब के बीच सबसे महत्वपूर्ण चर्चा करने वाली बात ये है कि आखिर वो ऐसे कौन से मुख्य मुद्दे हो सकते हैं, जो देश में लोकसभा चुनाव की तस्वीर बदल सकते हैं, जो जनता को वोट देने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।  

Latest Videos

आज हम 10 ऐसे मुद्दों के बारे में बात करेंगे, जो आगामी लोकसभा चुनाव में छा सकते हैं और चुनावी समीकरण को बदल सकते हैं। ये वो मुद्दे है, मोदी की गारंटी,कांग्रेस की न्याय गारंटी, बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि, CAA और आर्टिकल 370 का निरस्त करना, राम मंदिर, चुनावी बॉन्ड डेटा, अमृत काल' बनाम 'अन्याय काल',किसानों के मुद्दे, न्यूनतम समर्थन मूल्य, विचारधाराओं का टकराव और विकसित भारत' विजन। 

ये वो मुद्दे हो सकते हैं, जिसके बलबूते राजनीतिक पार्टियां अपना तावा गरम करना चाहेगी। इनमें वादों और गारंटी का जोरदार टकराव देखने को मिलेगा, जो लोकतंत्र के महापर्व को और दिलचस्प बना सकता है।

मोदी की गारंटी:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते लगातार 2 बार से लोकसभा चुनाव जीत रह हैं। उनका ये सिलसिला साल 2014 से शुरू हुआ था, जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद साल 2019 में भी उनकी पार्टी बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर फिर से देश की सत्ता पर काबिज हुए थे। इस बार भी पीएम मोदी आत्मविश्वास के लबरेज नजर आ रहे हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वो लगातार तीसरी बार भी प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीत जाएंगे। 

इसके लिए उन्होंने मोदी की गारंटी को अपने अभियान का मुख्य विषय बनाया है।  मोदी की गारंटी जैसा कि पीएम की वेबसाइट पर वर्णित है। ये देश के युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के कल्याण और उन सभी लोगों के लिए गारंटी है जो हाशिए पर हैं। मोदी की गारंटी ऐसे लोगों के लिए जिन्हें दशकों से नजरअंदाज किया गया है।यह विचार सभी कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के सरकार के लक्ष्य के बारे में भी है।

कांग्रेस की न्याय गारंटी:- देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बीते 10 सालों से सत्ता से बाहर है। हालांकि, उन्होंने इस दौरान उन्होंने देश के कुछ राज्यों में जीत हासिल की, जिसमें हाल ही तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश प्रमुख है। हालांकि, इन सबके बावजूद उनका मुख्य लक्ष्य है, केंद्र में वापस लौटना। इसके लिए पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ा न्याय यात्रा कर चुके हैं। व

हीं उन्होंने जिन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की, उन्होंने वहां लोगों को गारंटी देने का वादा किया। इसी तरह से कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी 5 'न्याय' गारंटी सामने रखी है जिसका उद्देश्य युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करना और साथ ही सहभागी न्याय सुनिश्चित करना है। मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों के सामने 'न्याय' की गारंटी पेश की गई है। 

कांग्रेस का घोषणा पत्र इन गारंटियों के इर्द-गिर्द तैयार किए जाने की संभावना है और पार्टी अपना अभियान इन्हीं गारंटियों के इर्द-गिर्द तैयार करेगी। यह अभी भी देखा जाना बाकी है कि इसका परिणाम पार्टी के चुनावी पुनरुत्थान में होगा या नहीं।

बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि:- कांग्रेस समेत INDIA गुट बेरोजगारी और जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाता रहा है। उन्होंने बार-बार कहा है कि नौकरियों की कमी सबसे बड़ा मुद्दा है और इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी ने रोजगार वृद्धि और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए पलटवार किया है। चुनावी मौसम में इन रोज़ी-रोटी के मुद्दों पर बहस तेज होगी।

CAA,आर्टिकल 370 का हटना:- ये लोगों से भाजपा के लंबे समय से किए गए वादों का हिस्सा रहे हैं। भाजपा ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन और जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की अपनी उपलब्धि को पेश करना जारी रखा है। पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कानून तैयार करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के रूप में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक कानून भी पारित किया है। 

मोदी सरकार ने इन कार्रवाइयों को यह दिखाने के लिए पेश किया है कि वह बातचीत पर अमल करने के मंत्र में विश्वास करती है। विपक्ष ने इन कदमों को बनाने, बांटने और एकरूपता थोपने का प्रयास बताया है। चुनावी मौसम में इन मुद्दों पर बहस तेज और आक्रामक होने की संभावना है।

राम मंदिर:- बीजेपी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को  जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया। समारोह का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समारोह के दौरान सबसे आगे रहें। इसके लिए बीजेपी नेताओं ने सदियों पुराने सपने को साकार करने का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया है।

 इस अवसर पर हिंदी भाषी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में भगवा झंडे फहराए गए, इसका प्रभाव हर किसी पर महसूस किया जा सकता है। यहां तक कि विपक्षी नेता भी मानते हैं कि राम मंदिर से बीजेपी को उत्तर भारत में फायदा हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी को कम से कम 370 सीटें मिलने का ज्यादातर भरोसा इसी राम मंदिर लहर से उपजा है।

चुनावी बॉन्ड डेटा:- चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक कर दिया है। कांग्रेस ने चुनावी बांड योजना में कथित भ्रष्टाचार के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से उच्च स्तरीय जांच और उसके बैंक खातों को फ्रीज करने की मांग की है। चुनाव से ठीक पहले यह मुद्दा सामने आया है और विपक्ष ने इसे लपक लिया है, लेकिन यह जमीनी स्तर पर काम करेगा या नहीं, यह अभी भी देखना बाकी है। हालांकि यह निश्चित रूप से अभियान के दौरान चर्चा के बिंदुओं में से एक होगा।

अमृत काल V/S अन्याय काल':-चुनावी मौसम के दौरान एक और संभावित अभियान विषय,जिस पर भाजपा दावा करने की कोशिश करेगा कि मोदी सरकार ने सुशासन, तेज गति से विकास और भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण का आश्वासन दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 वर्षों को अन्याय का युग करार दिया है, जिसमें बेरोजगारी , बढ़ती कीमतें, संस्थाओं पर कब्जा, संविधान पर हमला और बढ़ती आर्थिक असमानताएं शामिल हैं। 

जबकि विपक्षी भारतीय गुट ये दावा करने के लिए सरकार की विफलताओं को उजागर कर सकता है कि पिछले 10 साल दिखावे के रहे हैं, भाजपा इसका मुकाबला गरीबों के लिए कल्याणकारी उपाय, महामारी से निपटने, गरीबी कम करने, मुफ्त राशन योजना और अन्य तर्कों के साथ करने की कोशिश करेगी।

किसानों के मुद्दे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP):- चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन भी चर्चा में रहने की संभावना है, विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है और अपने गुट के सत्ता में आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करने का वादा किया है।

 भाजपा नेता किसान नेताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि कई आंदोलनकारी राजनीति से प्रेरित थे। सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उसकी पीएम-किसान योजना सहायता ने किसानों के जीवन को बदल दिया है। अधिकांश चुनावों की तरह, किसान मुद्दे चर्चा के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

विचारधाराओं का टकराव:- यह चुनाव उस महत्वपूर्ण चरण का भी प्रतीक है जिसे कई लोग भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई कहते हैं। दोनों पार्टियां अपने वैचारिक सिद्धांत लोगों के सामने रखेंगी और उनसे किसी एक को चुनने के लिए कहेंगी।

विकसित भारत विजन:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का लक्ष्य विकसित राष्ट्र बनना है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार 2047 तक लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत का दृष्टिकोण भाजपा के अभियान पर हावी होने की संभावना है, जबकि विपक्ष इसे एक और जुमला करार दे रहा है। हालांकि, अभियान के दौरान यह एक प्रमुख विषय बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: 43 दिन का महापर्व: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव 2024, रिजल्ट 4 जून को

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna