Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का हुआ आगाज, पहले फेज के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आगे की प्रक्रिया

Published : Mar 20, 2024, 10:45 AM IST
ELECTION 2024

सार

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले फेज की नोटिफिकेशन बुधावर (20 मार्च) की जारी कर दी गई है। देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होने वाला है।

लोकसभा चुनाव 2024। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले फेज की नोटिफिकेशन बुधावर (20 मार्च) की जारी कर दी गई है। देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होने वाला है। इस तरह से राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा पहले फेज के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। 

हालांकि, एक त्योहार के कारण, बिहार में पहले चरण में होने वाले लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। बिहार की 40 में से चार सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। हालांकि, बिहार के लिए यह 30 मार्च को की जाएगी।

पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी की गई है। पहले चरण में जिन राज्यों में मतदान होगा उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं। इसके मुताबिक उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है, जबकि बिहार के लिए यह 2 अप्रैल है।

18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के बीच देश के 4 राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले है। इन राज्यों में सिक्किम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। इन सभी राज्यों में वोटो की गिनती 4 जून को की जाएगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP के CM भगवंत मान की ओछी हरकत, सिद्धू मूसेवाला के पिता से बच्चे की वैधता को लेकर मांग रहे सबूत, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस