सबसे अधिक दिन PM रहने के मामले में चौथे स्थान पर हैं नरेंद्र मोदी, जानें किसे मिली सिर्फ 13 दिन के लिए कुर्सी
लोकसभा चुनाव होने को है। मतदाता तय करेंगे कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल मिलेगा या नहीं। सबसे अधिक दिन तक PM रहने का रिकॉर्ड पं. जवाहर लाल नेहरू के नाम है। इस मामले में नरेंद्र मोदी चौथे स्थान पर हैं। गुलजारी लाल नंदा 13 दिन पीएम रहे थे।
Vivek Kumar | Published : Mar 2, 2024 5:04 AM IST / Updated: Mar 04 2024, 05:22 PM IST
जानें अभी तक कौन-कौन बने भारत के प्रधानमंत्री, कितने दिन रहा कार्यकाल
पं. जवाहर लाल नेहरू: पं. जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। वह 15 अगस्त 1947 को पीएम बने और 27 मई 1964 तक इस पद पर रहे। पीएम के रूप में उन्होंने 6130 दिन काम किया।
गुलजारी लाल नंदा
गुलजारी लाल नंदा के नाम सबसे कम दिन के लिए पीएम रहने का रिकॉर्ड है। वह पहली बार 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक फिर दूसरी बार 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक पीएम रहे। उनका दोनों कार्यकाल 13-13 दिन का रहा।
लाल बहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक पीएम रहे। उनका कार्यकाल 582 दिनों का रहा।
इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी पहली बार 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक पीएम रहीं। दूसरी बार वह 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम रहीं। वह कुल मिलाकर 5829 दिन पीएम रहीं।
मोरारजी देसाई
24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 856 दिनों का रहा।
चरण सिंह
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक पीएम रहे। वह 170 दिनों के लिए पीएम के पद पर रहे।
राजीव गांधी
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 1858 दिनों का रहा।
विश्वनाथ प्रताप सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 343 दिनों तक पीएम के रूप में काम किया।
चंद्रशेखर
चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक पीएम रहे। उनका कार्यकाल 223 दिनों का रहा।
पी.वी. नरसिम्हा राव
नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक पीएम रहे। उन्होंने 1791 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया।
अटल बिहारी वाजपेई
अटल बिहारी वाजपेई पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक पीएम रहें। दूसरी बार वह 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक पीएम रहे। उनका पहला कार्यकाल 16 और दूसरा कार्यकाल 2256 दिनों का था।
एच.डी. देवेगौड़ा
देवेगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने इस पद पर 324 दिनों तक काम किया।
इंद्र कुमार गुजराल
इंद्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक प्रधानमंत्री रहे। वह 332 दिनों तक पीएम पद पर रहे।
डॉ. मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 25 मई 2014 तक प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 3655 दिनों का रहा।
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बने थे। उनका दूसरा कार्यकाल चल रहा है। 1 मार्च 2024 तक उन्होंने पीएम के रूप में 3567 दिनों तक काम किया है।