लोकसभा चुनाव 2024: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे फेज का मतदान, 7 बजे तक हुई 61% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को 93 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर भाजपा और टीएमसी के बीच झड़प की खबरें आईं।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर मतदान हुआ। गुजरात के सूरत में तीसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध जीतने से वोटिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी मतदान किया। तीसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल से कुछ जगहों पर टीएमसी और भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आईं। 

Latest Videos

शाम 7 बजे तक हुई 61% वोटिंग

शाम 7 बजे तक तीसरे फेज में 93 सीटों पर 61% वोटिंग हुई है। असम में 75.01%, बिहार में 56.50%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, गोवा में 74.00%, गुजरात में 56.12%, कर्नाटक में 66.71%, मध्य प्रदेश में 62.71%, महाराष्ट्र में 53.95% उत्तर प्रदेश में 57.03% और पश्चिम बंगाल में 73.93% मतदान हुआ है। दादर और नगर हवेली और दमन व दीव में 65.23 फीसदी मतदान हुआ है।

गुजरात के सभी 26 सीटों पर फेज तीन में हुआ चुनाव

फेज तीन में जिन 94 सीटों पर चुनाव हुआ वहां भाजपा की स्थिति मजबूत रही है। 2019 में इनमें से 72 सीटों पर भाजपा को जीत मिली। गुजरात के सभी 26 सीटों पर तीसरे फेज में चुनाव हुआ। प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद कर्नाटक के 14 सीटों पर तीसरे फेज में मतदान हुआ है। महाराष्ट्र के 48 में से 11 सीटों पर तीसरे फेज में वोटिंग हुई। यहां एनसीपी (शरद पवार) की प्रत्याशी सुप्रिया सुले और एनसीपी (अजीत पवार) की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला है। सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी और सुनेत्रा पवार अजीत पवार की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह से लेकर डिंपल यादव तक, तीसरे चरण में इन 10 बड़े नेताओं के भाग्य का हुआ फैसला

तीसरे चरण में असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2) में मतदान हुए। मतदाताओं ने अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान, डिंपल यादव, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और सुप्रिया सुले समेत कई बड़े नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला किया। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट, बूथ के बाहर जनता से की ये अपील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी