लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर फिर से डाले जा रहे वोट, हिंसा के चलते रद्द हुआ था मतदान

Published : Apr 22, 2024, 10:25 AM ISTUpdated : Apr 22, 2024, 10:28 AM IST
Voting in India

सार

मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर सोमवार को फिर से वोट डाले जा रहे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान इन बूथों पर हिंसा हुई थी। 

इंफाल। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को मणिपुर में मतदान हुआ। इस दौरान इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 मतदान केंद्रों पर हिंसा के चलते मतदान बाधित हुआ था। इन केंद्रों पर डाले गए वोटों को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था। सोमवार को यहां फिर से मतदान किए जा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

शुक्रवार को पहले चरण के मतदान के समय इन पोलिंग बूथ पर हिंसा हुई थी। मतदान केंद्र पर गोली चलाई गई थी और ईवीएम को नष्ट कर दिया गया था। सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया है कि सुरक्षा बहुत बड़ा दी गई है। फिर से मतदान हो रहा है। हमलोग वोट डालने जाएंगे।

मणिपुर में हुआ था 69.18% मतदान

बता दें कि 19 अप्रैल को मणिपुर में 69.18% मतदान हुआ था। इस दौरान खुरई विधानसभा क्षेत्र में मोइरंगकम्पु साजेब हाई स्कूल और एस. इबोबी प्राथमिक विद्यालय (ईस्ट विंग), क्षेत्रीगाओ में चार, थोंगजू में एक, उरीपोक में तीन और कोंथौजाम में एक बूथ पर हिंसा हुई थी। इन सभी बूथों पर डाले गए वोट को रद्द कर दिया गया था। सोमवार को यहां वोटिंग हो रही है। कुछ पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने गोलीबारी की थी और ईवीएम तोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हमारी माताओं-बहनों का सोना जब्त कर मुसलमानों को बांटेगी

19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गए थे। इंफाल के मोइरंगकम्पु सजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर दो गुटों में झड़प हुई थी। आंतरिक मणिपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों और बाहरी मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा के लिए मतदान हुआ। बाहरी मणिपुर के बाकी बचे 13 खंडों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

यह भी पढ़ें- 'भारत में कहीं भी पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है', UP CM योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान पर किया कटाक्ष

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?