लोकसभा चुनाव 2024: श्रीनगर के बाद बारामूला ने तोड़ा मतदान का रिकॉर्ड, 54% वोटिंग

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद लोग पूरे उत्साह से लोकतंत्र का पर्व मना रहे हैं। श्रीनगर के बाद बारामूला ने भी मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाद अब बारामूला ने भी मतदान के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा है। बारामूला में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को मतदान हुआ। यहां 54.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अब तक हुए किसी भी आम चुनाव में उत्तरी कश्मीर के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र के लिए यह एक तरह का रिकॉर्ड है। बारामूला में 35 साल पहले 1984 के आम चुनाव में 61.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1996 के आम चुनाव में बारामूला में 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Latest Videos

बारामूला जम्मू-कश्मीर के कश्मीर डिवीजन की तीन सीटों में से एक है। इसके अलावा श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी सीट हैं। इन तीनों सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के प्रमुख सज्जाद लोन बारामूला सीट के मुख्य दावेदार हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के फैयाज अहमद मीर के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख भी मैदान में हैं।

श्रीनगर में चौथे चरण में 13 मई मतदान हुआ। अनंतनाग-राजौरी में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। श्रीनगर में रिकॉर्ड 38 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1996 के आम चुनावों के बाद से यह श्रीनगर में सबसे अधिक मतदान था। 1996 में श्रीनगर में 41 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

बारामूला में 2019 में हुआ था 35 प्रतिशत मतदान

2019 में बारामूला में 35 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले 2014 में यहां 39 फीसदी मतदान हुआ था। 2009 में बारामूला सीट पर 41 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, 2004 में 36 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी ताकतों द्वारा चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया जाता था। 2024 में ऐसी बातें नहीं हुईं हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Phase 5: शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान, उद्धव ठाकरे बोले- हार के डर से मोदी सरकार ने कम कराई वोटिंग

अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार हो रहा आम चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया था। इसके बाद पहली बार यहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 'उत्साहजनक' मतदान के लिए श्रीनगर के लोगों की तारीफ की थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग