पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, हिंसा रोकने को इलेक्शन कमीशन सख्त

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।

 

Vivek Kumar | Published : Mar 16, 2024 12:56 PM IST / Updated: Mar 16 2024, 06:27 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 कराए जाएंगे। यहां चुनाव के समय हिंसा का इतिहास रहा है। चुनाव में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती ठीक तरह से हो सके इसलिए इलेक्शन कमीशन ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सातों चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है।

हिंसा रोकने को इलेक्शन कमीशन सख्त

इलेक्शन कमीशन चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं रोकने के लिए सख्ती के मूड में है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "चुनावों में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। 24 घंटे सातों दिन इसपर नजर रखी जाएगी। इसे रोकने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एक सीनियर अधिकारी इस कंट्रोल रूम में रहेंगे। शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई होगी। हमने पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अपने क्षेत्र में हिंसा नहीं होने दें। हम हिंसा मुक्त चुनाव देना चाहते हैं।"

पश्चिम बंगाल में चुनाव कार्यक्रम

चरण 1 - नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च

नामांकन जांच की तारीख- 28 मार्च

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 मार्च

मतदान- 19 अप्रैल

चरण 2 - नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 5 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-8 अप्रैल

मतदान- 26 अप्रैल

चरण 3 - नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 20 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-22 अप्रैल

मतदान- 7 मई

चरण 4 - नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 26 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-29 अप्रैल

मतदान- 13 मई

चरण 5 - नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई

नामांकन जांच की तारीख- 4 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई

मतदान- 20 मई

चरण 6 - नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई

नामांकन जांच की तारीख- 7 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई

मतदान- 25 मई

चरण 7 - नोटिफिकेशन की तारीख- 7 मई

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 14 मई

नामांकन जांच की तारीख- 15 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-17 मई

मतदान- 1 जून

 

पश्चिम बंगाल में हैं लोकसभा की 42 सीटें

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। यहां मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच हो रहा है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- 43 दिन का महापर्व: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव 2024, रिजल्ट 4 जून को

तृणमूल कांग्रेस को मिली थी 22 सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल के 22 सीटों पर जीत मिली थी। 43.69 फीसदी वोट इस पार्टी को मिले थे। भाजपा ने 40.64 फीसदी वोट पाकर 18 सीटों को अपने नाम किया था। कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में 4 M से निपटने इलेक्शन कमीशन ने बनाया धांसू प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!