स्पीकर ने कहा- मानसून सत्र कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन, छोटी पार्टियों को दिया जाएगा पर्याप्त समय

मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठक होंगी। कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 11:22 AM IST / Updated: Jul 18 2021, 07:02 PM IST


नई दिल्ली. सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। 

 

Latest Videos

 

मीटिंग के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप चलेगा। छोटी पार्टियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। पिछली बार सभी दलों के नेताओं के सहयोग से 122% प्रोडेक्टिविटी थी। सदन में उठाए गए मुद्दों पर होगी चर्चा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सदन की मर्यादा के भीतर अपने विचार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।
 

कांग्रेस भी शामिल
स्पीकर ओम बिड़ला के द्वारा बुलाई गई बैठक में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से हरसिमरत कौर शामिल हुईं। 

कांग्रेस ने बनाया ग्रुप्स
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पार्टी के प्रभावी कामकाज के लिए दोनों सदनों के लिए पार्टी के संसद ग्रुप्स बना दिए हैं। लोकसभा में इस दल में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के. सुरेश, मनिकम टैगोर, शशि थरूर और रवनीत बिट्टू रहेंगे। 

मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठक होंगी। कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे रहेगी। वैसे ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें