स्पीकर ने कहा- मानसून सत्र कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन, छोटी पार्टियों को दिया जाएगा पर्याप्त समय

मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठक होंगी। कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। 


नई दिल्ली. सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। 

 

Latest Videos

 

मीटिंग के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप चलेगा। छोटी पार्टियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। पिछली बार सभी दलों के नेताओं के सहयोग से 122% प्रोडेक्टिविटी थी। सदन में उठाए गए मुद्दों पर होगी चर्चा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सदन की मर्यादा के भीतर अपने विचार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।
 

कांग्रेस भी शामिल
स्पीकर ओम बिड़ला के द्वारा बुलाई गई बैठक में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से हरसिमरत कौर शामिल हुईं। 

कांग्रेस ने बनाया ग्रुप्स
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पार्टी के प्रभावी कामकाज के लिए दोनों सदनों के लिए पार्टी के संसद ग्रुप्स बना दिए हैं। लोकसभा में इस दल में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के. सुरेश, मनिकम टैगोर, शशि थरूर और रवनीत बिट्टू रहेंगे। 

मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठक होंगी। कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे रहेगी। वैसे ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE 🔴: फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |