
नई दिल्ली. सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
मीटिंग के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप चलेगा। छोटी पार्टियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। पिछली बार सभी दलों के नेताओं के सहयोग से 122% प्रोडेक्टिविटी थी। सदन में उठाए गए मुद्दों पर होगी चर्चा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सदन की मर्यादा के भीतर अपने विचार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।
कांग्रेस भी शामिल
स्पीकर ओम बिड़ला के द्वारा बुलाई गई बैठक में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से हरसिमरत कौर शामिल हुईं।
कांग्रेस ने बनाया ग्रुप्स
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पार्टी के प्रभावी कामकाज के लिए दोनों सदनों के लिए पार्टी के संसद ग्रुप्स बना दिए हैं। लोकसभा में इस दल में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के. सुरेश, मनिकम टैगोर, शशि थरूर और रवनीत बिट्टू रहेंगे।
मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठक होंगी। कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे रहेगी। वैसे ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.