महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 30,355 केस मिले, नांदेड में 11 दिन का लॉकडाउन, लोकसभा स्पीकर भी संक्रमित

एम्स की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें निगरानी में रखने के लिए 20 मार्च को AIIMS कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया। अब वे बेहतर हैं। 

नई दिल्ली. भारत में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोरोना से संक्रमित हो गए। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनकी तबीयत ठीक है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 30355 केस मिले हैं। ये अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं। 

एम्स की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें निगरानी में रखने के लिए 20 मार्च को AIIMS कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया। अब वे बेहतर हैं। 

Latest Videos

भारत में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए
भारत में शनिवार को  43,846 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं, 22,956 लोग ठीक हो गए। जबकि 24 घंटे में 197 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। भारत में अब तक 1.15 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3.09 लाख एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 1.55 लाख लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। देश में 4.46 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। 

नांदेड में 11 दिन का लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नागपुर के बाद अब नांदेड में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यहां बुधवार यानी 24 मार्च से 11 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही शुरू रहेंगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम