loudspeakers in mosques:नमाज के वक्त लाउडस्पीकर से स्कूलों में न हो शोर, WB की एक मस्जिद ने लिया बड़ा फैसला

मस्जिदों में नमाज के समय लाउडस्पीकर(loudspeakers in mosques) का तेज वॉल्युम अकसर लोगों की परेशानी का कारण बन जाता है। इसे लेकर दुनिया के तमाम देश सख्ती कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की एक मस्जिद ने भी इस दिशा में अच्छी पहल की है।

नई दिल्ली. मस्जिदों में नमाज के वक्त लाउडस्पीकर(loudspeakers in mosques) के इस्तेमाल को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं। दुनिया के तमाम देश; खासकर मुस्लिम मुल्क मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर सख्ती अपनाते जा रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है। लेकिन यहां मस्जिद ने खुद यह अच्छी पहल की है। बच्चों की पढ़ाई में बाधा न पहुंचे इसलिए जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद अज़ान के समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करता। स्कूल के शिक्षक इंद्रनील साहा ने ANI को बताया, “स्थानीय लोगों ने काफ़ी सहयोग किया है। पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा ठीक नहीं इससे बच्चों का ध्यान भी भटकता है।”

 pic.twitter.com/uixlpPRJ4w

Latest Videos

दुनियाभर में इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है
दुनियाभर में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती बरती जाने लगी है।  सऊदी अरब प्रशासन ने पिछले दिनों लाउडस्पीकर की आवाज कम रखने का आदेश सुनाया था। सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल्ला अज़ीज़ अल-शेख ने मई में इन प्रतिबंधों की घोषणा की थी। उनका कहना था कि ऐसी भी शिकायतें मिलीं हैं कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बच्चों की नींद ख़राब होती है।

इंडोनेशिया पहले ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा चुका है। इंडोनेशिया ने लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा फैसला किया था। मुस्लिम राष्ट्र इंडोनेशिया ने अजान करने वाले लाउडस्पीकर्स की आवाज घटाने का निर्णय लिया था। तेज आवाज से लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए देश के मस्जिद परिषद ने यह फैसला लिया था। दरअसल, अजान या किसी तरह से मस्जिद का विरोध ईशनिंदा की श्रेणी में आता है लेकिन यहां स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने से मस्जिद परिषद ने खुद आगे आकर फैसला लिया है।

खुले में नमाज को लेकर भी टकराव
इधर, खुले में नमाज को लेकर भी टकराव की स्थिति बनने लगी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। लोग धार्मिक स्थलों में नमाज पढ़ें और जगह नहीं है तो अपने घर में पढ़ें। बता दें कि हरियाणा में कई महीनों से खुले में नमाज पर विवाद चल रहा है। गुरुग्राम में कुछ हिंदू संगठन और स्थानीय निवासी जुमे के दिन खुले में होने वाली नमाज का विरोध कर रहे हैं। 27 नवंबर को सेक्टर-37 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज पढ़ी। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर-37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

यह भी पढ़ें
इस्लामिक देश इंडोनेशिया में अजान के लाउडस्पीकर्स की आवाजें कम करने का फैसला, जर्मनी में भी अजान का विरोध
Gurugram: खुले में Namaz के दौरान विरोध प्रदर्शन, भारत माता के जयकारे के बीच पुलिस ने अदा कराया नमाज
खुले में नमाज पढ़ने को लेकर सख्त हुए CM Manohar Lal Khattar, कहा- इसे किसी भी हाल में नहीं सहेंगे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar