PM मोदी फिर 'दिव्य हिमाचल' को देंगे कई बड़ी सौगातें, सामाजिक-धार्मिक उत्सवों में बढ़-चढ़कर होते रहे हैं शामिल

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। कुछ दिनों अंदर उनका यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 24 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजयुमो की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi visits Himachal Pradesh) 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। कुछ दिनों अंदर उनका यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 24 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजयुमो की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था। इस बार यहां प्रधानमंत्री 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे, जिसकी आधारशिला भी उन्होंने रखी थी। प्रधानमंत्री 1,690 करोड़ रुपए से अधिक के नेशनल हाईवे को चार लेन का बनाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

लगातार सामाजिक उत्सवों में शामिल होते रहे हैं पीएम

Latest Videos

जानिए PM मोदी का पूरा प्रोग्राम
एम्स बिलासपुर का उद्घाटन। बिलासपुर के लुहनू मैदान से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास। पब्लिक मीटिंग। कुल्लू के ढालपुर मैदान में कुल्लू दशहरा समारोह में शामिल।

एम्स बिलासपुर: एम्स बिलासपुर के माध्यम से देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के विजन और संकल्प को फिर से प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इसका शिलान्यास किया था। केंद्रीय क्षेत्र की योजना- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इसे स्थापित किया जा रहा है। एम्स बिलासपुर, 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित है। इस अत्याधुनिक अस्पताल में 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड शामिल हैं। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है। यह 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों, अमृत फार्मेसी व जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से सुसज्जित है।

अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। साथ ही, काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल द्वारा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अस्पताल में हर साल एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 छात्रों और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

विकास परियोजनाएं: राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर पिंजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना। इसकी लागत करीब 1690 करोड़ रुपए है। यह सड़क परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन/शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क लिंक है। चार लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और शेष भाग हरियाणा में पड़ता है। यह राजमार्ग हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

बंदला में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण पर लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं(hydroelectric projects) के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक है। इससे युवाओं के कौशल को बढ़ाने और पनबिजली क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी।

अब जानिए कुल्लू दशहरा के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर, 2022 तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। यह महोत्सव इस मायने में अनूठा है कि इसमें घाटी के 300 से अधिक देवी-देवताओं का समावेश होता है। महोत्सव के पहले दिन, देवता अपनी अच्छी तरह से सुसज्जित पालकियों में अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और फिर ढालपुर मैदान के लिए आगे बढ़ते हैं। 

यह भी पढ़ें
मेड इन इंडिया LCH ने IAF ज्वाइन किया, राजनाथ सिंह बोले-'जब भी सुपर पावर की बात होगी, भारत पहले गिना जाएगा'
Good News: भारत में जल्द दौड़ेंगी 400 वंदेभारत ट्रेनें, 200 रेलवे स्टेशनों का होने जा रहा कायाकल्प

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?