मछलीपट्टनम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, Janasena Party ने जीत से चौंकाया

Published : Jun 04, 2024, 04:55 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 12:01 AM IST
Machilipatnam

सार

Machilipatnam Lok Sabha Chunav 2024 के लिए BALASHOWRY VALLABHANENI, Janasena Party ने 724439 (+ 223179) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

Machilipatnam Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाईएसआरसीपी ने आंध्रा प्रदेश की मछलीपट्टनम सीट पर सिम्हाद्रि चन्द्रशेखर (Simhadri Chandra Sekhar Rao) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से Gudavalli Venkata Kedareswara Rao को प्रत्याशी घोषित किया था ।  BALASHOWRY VALLABHANENI, Janasena Party ने  724439 (+ 223179) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

 

मछलीपट्टनम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- YSRCP के बालाशोवरी वल्लभनेनी ने 2019 में मछलीपट्टनम सीट जीता था

- बालाशोवरी वल्लभनेनी ने 2019 में 99 करोड़ की दौलत थी, कर्ज 74 करोड़ था

- 2014 में मछलीपट्टनम सीट पर TDP के कोनकल्ला नारायण राव बने थे विनर

- 12वीं तक पढ़े कोनकल्ला नारायण राव के पास 2014 में 3 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

- TDP प्रत्याशी कोनकल्ला नारायण राव 2009 में मछलीपट्टनम के सांसद बने

- 2009 में कोनकल्ला नारायण राव ने अपनी कुल संपत्ती 86 लाख घोषित की थी

- कांग्रेस के बडिगा रामकृष्ण को 2004 में मछलीपट्टनम सीट पर मिला बहुमत

- 12वीं तक पढ़े बडिगा रामकृष्ण के पास 2004 में कुल संपत्ती 13 करोड़ रु. थी

नोटः मछलीपट्टनम संसदीय चुनाव में 1473347 वोटर थे, जबकि 2014 के चुनाव में यह आंकड़ा 1369311 था। 2019 के चुनाव में युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बालाशोवरी वल्लभनेनी को 572850 वोट मिला और वो विजयी बने। उन्होंने तेलुगु देशम उम्मीदवार कोनाकल्ला नारायण राव को हराया था। राव को 512612 वोट मिला था। 2014 के चुनाव में तेलुगु देशम प्रत्याशी कोनाकल्ला नारायण राव सांसद बने। उन्हें 587280 वोट मिला। दूसरे नंबर पर युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कोलुसु पार्थ सारथी को 506223 वोट मिला था।

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल