
मुंबई: देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना की गति तेज हो गई है। खबरों के अनुसार, चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि परियोजना के लिए पूरी जमीन अधिग्रहण हो चुका है और 320 किलोमीटर से ज्यादा का फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है।
इस परियोजना की खास बात यह है कि 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेनें भारत में ही निर्मित की जाएँगी। बोगियों के सस्पेंशन सिस्टम में खास सुधार लाने का लक्ष्य है। मौजूदा वंदे भारत प्लेटफॉर्म के आधार पर ही बुलेट ट्रेन भी तैयार की जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना भविष्य में रेलवे के विस्तार में अहम योगदान देगी।
बुलेट ट्रेन के निर्माण का जिम्मा रेलवे बोर्ड ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) को सौंपा है। इन ट्रेनों के निर्माण के लिए बीईएमएल को 866.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। बीईएमएल ने प्रत्येक कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपये तय की है। भारतीय रेलवे के अनुसंधान संस्थान आरडीएसओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित कवच 5.0 सुरक्षा प्रणाली भी इन बुलेट ट्रेनों की खासियत है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 3 साल में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.