280 किमी/घंटा रफ़्तार वाली मेड इन इंडिया बुलेट ट्रेन

२८० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेनें भारत में ही बनाई जाएँगी।

मुंबई: देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना की गति तेज हो गई है। खबरों के अनुसार, चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि परियोजना के लिए पूरी जमीन अधिग्रहण हो चुका है और 320 किलोमीटर से ज्यादा का फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है।

इस परियोजना की खास बात यह है कि 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेनें भारत में ही निर्मित की जाएँगी। बोगियों के सस्पेंशन सिस्टम में खास सुधार लाने का लक्ष्य है। मौजूदा वंदे भारत प्लेटफॉर्म के आधार पर ही बुलेट ट्रेन भी तैयार की जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना भविष्य में रेलवे के विस्तार में अहम योगदान देगी।

Latest Videos

बुलेट ट्रेन के निर्माण का जिम्मा रेलवे बोर्ड ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) को सौंपा है। इन ट्रेनों के निर्माण के लिए बीईएमएल को 866.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। बीईएमएल ने प्रत्येक कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपये तय की है। भारतीय रेलवे के अनुसंधान संस्थान आरडीएसओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित कवच 5.0 सुरक्षा प्रणाली भी इन बुलेट ट्रेनों की खासियत है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 3 साल में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य है।

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण