Beating Retreat Ceremony: एक हजार मेड इन इंडिया ड्रोन्स के साथ किया बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल, 29 को होगा शो

Published : Jan 24, 2022, 07:45 PM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 08:09 PM IST
Beating Retreat Ceremony: एक हजार मेड इन इंडिया ड्रोन्स के साथ किया बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल, 29 को होगा शो

सार

दिल्ली के विजय चौक पर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सोमवार शाम एक हजार ड्रोन इस आयोजन के रिहर्सल का हिस्सा बने। आसमान पर एक साथ एक हजार ड्रोन नजर आए तो पूरा आसमान रोशनी से नहा गया।

नई दिल्ली। दिल्ली के विजय चौक पर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सोमवार शाम एक हजार ड्रोन इस आयोजन के रिहर्सल का हिस्सा बने। आसमान पर एक साथ एक हजार ड्रोन नजर आए तो पूरा आसमान रोशनी से नहा गया। रिहर्सल में इन ड्रोन्स से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाई गईं। यह पहला मौका है जब एक साथ एक हजार ड्रोन राजपथ पर उड़ाए गए। यह सभी ड्रोन भारत में बने हुए हैं। 



ड्रोन की मदद से उपलब्धियां गिनाएगी सरकार 
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार इन ड्रोन को देश के भीतर विकसित किया गया है, जिसमें फ्लाइट कंट्रोलर जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों शामिल हैं। ड्रोन में सटीक जीपीएस, मोटर नियंत्रण, ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (GPS) शामिल हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में घोषित किया। इस शो के जरिये सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी।

 

धुन की वजह से चर्चा में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 
इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पसंदीदा धुन ‘अबाइड विद मी’ नहीं बजेगी। इस धुन को हटा दिया गया है। ‘अबाइड विद मी’ एक ईसाई भजन है। साल 1950 से लगातार इस धुन को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में बजाया जाता रहा है। 2020 में भी इस धुन को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटाया गया था, लेकिन विवाद के चलते 2021 में इसे फिर से शामिल कर लिया गया। इस साल के समारोह का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ होगा. बीटिंग रिट्रीट ‘अबाइड विद मी’ की धुन के साथ समाप्त होता था।  

 

29 जनवरी को 26 धुनें बजाई जाएंगी 
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार ‘वीर सैनिक’, ‘फैनफेयर बाय बगलर्स’, ‘आईएनएस इंडिया’, ‘यशस्वी’, ‘जय भारती’, ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ जैसी 26 धुनें बजाई जाएंगी। ये पहला मौका है जब बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लेजर शो और ड्रोन शो होगा।

यह भी पढ़ें
Republic Day Beating Retreat Ceremony से बापू की पसंदीदा भजन को हटाया गया, 1950 से लगातार बजाया जाता रहा धुन
शुरू हुआ 'राममंदिर' की फर्श का निर्माण कार्य, कुछ महीने में बनने लगेगा 'गर्भगृह'

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब