चुनाव आयोग से मद्रास HC नाराज- जब रैलियां हो रही थीं, तब आप क्या दूसरे ग्रह पर थे, काउंंटिंग पर लटकी तलवार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद पांच राज्यों में चुनावी रैलियां होती रहीं। इन्हें रोकने हर जगह से आवाजें उठती रहीं, लेकिन चुनाव आयोग ने सबको नजरअंदाज कर दिया। अब मद्रास हाईकोर्ट ने उसे कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। हाईकोर्ट ने 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती भी रद्द करने की चेतावनी दी है।

चेन्नई, तमिलनाडु. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। इस महीने के शुरुआत से ही रोज 2 लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया या दूसरी तरह की पाबंदियां की गईं, लेकिन पांच राज्यों-तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियां और जनसभाएं चलती रहीं। यह अलग बात रही कि पश्चिम बंगाल के तीन आखिरी चरण में रैलियों पर लगाम लगाई गई। इस इस लापरवाही के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। हाईकोर्ट ने 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती भी रद्द करने की चेतावनी दी है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।

जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज