चुनाव आयोग से मद्रास HC नाराज- जब रैलियां हो रही थीं, तब आप क्या दूसरे ग्रह पर थे, काउंंटिंग पर लटकी तलवार

Published : Apr 26, 2021, 01:51 PM ISTUpdated : Apr 26, 2021, 08:34 PM IST
चुनाव आयोग से मद्रास HC नाराज- जब रैलियां हो रही थीं, तब आप क्या दूसरे ग्रह पर थे, काउंंटिंग पर लटकी तलवार

सार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद पांच राज्यों में चुनावी रैलियां होती रहीं। इन्हें रोकने हर जगह से आवाजें उठती रहीं, लेकिन चुनाव आयोग ने सबको नजरअंदाज कर दिया। अब मद्रास हाईकोर्ट ने उसे कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। हाईकोर्ट ने 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती भी रद्द करने की चेतावनी दी है।

चेन्नई, तमिलनाडु. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। इस महीने के शुरुआत से ही रोज 2 लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया या दूसरी तरह की पाबंदियां की गईं, लेकिन पांच राज्यों-तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियां और जनसभाएं चलती रहीं। यह अलग बात रही कि पश्चिम बंगाल के तीन आखिरी चरण में रैलियों पर लगाम लगाई गई। इस इस लापरवाही के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। हाईकोर्ट ने 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती भी रद्द करने की चेतावनी दी है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।

जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

  • मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को भी जिम्मेदार ठहराया है। मद्रास हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कड़े शब्दों में कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के लिए सिर्फ आपका संस्थान जिम्मेदार है। जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे? चीफ जस्टिस ने यहां तक कह दिया कि चुनाव आयोग के अफसरों पर शायद हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। हाईकोर्ट ने पांचों राज्यों की 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती भी रद्द करने की चेतावनी दी।
  • हाईकोर्ट ने दो टूक कहा कि अगर चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कोई ठोस प्लान पेश नहीं कर पाया, तो वोटों की गिनती रद्द कर दी जाएगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि इस समय कोरोना से बचाव और सुरक्षा सर्वोपरी है, बाकी सब बाद में आता है। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो 30 अप्रैल तक अपना प्लान पेश करे, ताकि पता चले कि वोटों की गिनती के लिए क्या तैयारियां हैं। 
  • ममता ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत: ममता बनर्जी ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोविड के मामले बढ़ने की जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है। ममता ने चुनाव आयोग को सबसे गैर जिम्मेदार संस्था बताया। 
  • बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,54,533 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 2,18,561 ठीक हुए, लेकिन 2,806 लोगों की मौत भी हुई। दुनियाभर में अब तक 147M लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3.1M की मौत हुई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video