उद्धव के मंत्री बोले- हल्के लक्षणों के बावजूद एक्टर-क्रिकेटरों ने घेर रखे हैं प्राइवेट अस्पतालों के बेड

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख का बयान सामने आया है। उन्होंने अस्पतालों में बेड ना होने के लिए एक्टर्स और क्रिकेटर्स को जिम्मेदार ठहरा दिया।

Prabhanjan bhadauriya | Published : Apr 13, 2021 1:47 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख का बयान सामने आया है। उन्होंने अस्पतालों में बेड ना होने के लिए एक्टर्स और क्रिकेटर्स को जिम्मेदार ठहरा दिया। शेख ने कहा, कुछ सेलिब्रिटी लोग और क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना के हल्के लक्षण होने के बावजूद बड़े अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। इस वजह से अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं। 

पत्रकारों से बातचीत में शेख ने कहा, फिल्म उद्योग के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना के मामूली लक्षण होने या कोई लक्षण ना होने पर भी बड़े अस्पतालों के बेड घेर रखे हैं। शेख ने कहा, अगर ये लोग अस्पतालों में भर्ती ना होते तो कोरोना वायरस से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को भर्ती किया जा सकता था।

Latest Videos

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना की स्थिति?
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 51,751 नए तकेस मिले। वहीं, 258 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान 52,312 ठीक हुए। इससे पहले रविवार को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 34.58 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 28.34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी भी 5.64 लाख एक्टिव केस हैं। वहीं, 58245 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अकेले मुंबई में 5,27,119  केस
मुंबई में सोमवार को 6,893 नए केस मिले। वहीं, 43 लोगों की मौत कोरोना से हुई। मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 5,27,119 मामले सामने आए हैं। जबकि 12,060  लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 90,267 हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर