महबूबाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, INC कैंडिडेट Balram Naik Porika जीते, विशाल अंतर से बने विनर

Published : Jun 04, 2024, 02:22 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 06:10 AM IST
MAHABUBABAD

सार

लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना के महबूबाबाद (SC) सीट पर कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम नाईक पोरिका ने BRS के मलोथ कविता को 3 लाख 49 हजार 165 वोटों से हरा दिया। 

MAHABUBABAD Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना के महबूबाबाद (SC) सीट पर कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम नाईक पोरिका ने BRS के मलोथ कविता को 3 लाख 49 हजार 165 वोटों से हरा दिया।

महबूबाबाद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 में महबूबाबाद सीट पर TRS के कविता मालोथू को मिली थी जीत

- कविता मालोथू ने 2019 में अपनी संपत्ती 1cr., कर्ज 12 लाख दिखाया था

- बता दें, कविता के ऊपर 2019 के चुनाव में 1 क्रिमिनल केस दर्ज था

- 2014 में TRS के प्रो. अजमीरा सीताराम नाइक बने महबुबाबाद के सांसद

- प्रो. अजमीरा सीताराम नाइक के पास 2014 में 80 लाख की दौलत थी

- कांग्रेस प्रत्याशी पी. बलराम ने 2009 में महबूबाबाद सीट पर किया कब्जा

- पी. बलराम के पास 2009 में 1 करोड़ की संपत्ती थी, कर्ज भी 1 करोड़ था

नोटः महबूबाबाद लोकसभा चुनाव 2019 में 1424385 मतदाता थे, जबकि 2014 के इलेक्शन में वोटों का आंकड़ा 1387288 था। 2019 के इलेक्शन में तेलंगाना राष्ट्र समिति की प्रत्याशी कविता मालोथु 462109 वोट पाकर सांसद बनीं थीं, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बलराम नाइक पोरिका को 315446 वोट मिला था। वहीं 2014 में महबुबाबाद सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति का कब्जा था। प्रोफेसर अज़मीरा सीताराम नाइक 320569 वोट पाकर नेता बने थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पी. बलराम 285577 वोट पाकर सेकेंड पोजीशन पर थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट