महाराष्ट्र: 6 दिन के मासूम की कोरोना से मौत; इलाज के लिए एक से दूसरे अस्पताल तक भटकते रहे परिजन

महाराष्ट्र के पालघर में 6 दिन के मासूम ने कोरोना से जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि बच्चे के परिजनों को इलाज के लिए 3 अस्पताल बदलने पड़े। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म 31 मई को हुआ था। इसके बाद उसे एक के बाद दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 9:19 AM IST / Updated: Jun 06 2021, 02:57 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर में 6 दिन के मासूम ने कोरोना से जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि बच्चे के परिजनों को इलाज के लिए 3 अस्पताल बदलने पड़े। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म 31 मई को हुआ था। इसके बाद उसे एक के बाद दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आखिर में उसे नाशिक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। 

जहां एक्सपर्ट कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए खतरा बता रहे हैं। इसके बावजूद अब तक बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। 

Latest Videos

अस्पतालों में भटकते रहे परिजन
बच्ची का जन्म पालघर के एक निजी अस्पताल में हुआ था। बच्चे का तय समय से पहले जन्म हुआ। बच्चे का वजन भी काफी कम था, इसके चलते उसे पालघर के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बच्ची और मां का कोरोना टेस्ट हुआ। 

मां की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन यहां से उसे जवाहर क्षेत्र में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उसे नाशिक में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो दिन के इलाज के बाद बच्ची की मौत हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म