देर रात हिलने लगे थे बिल्डिंग के कॉलम, कुछ देर में ताश के पत्ते की तरह बिखर गई 4 मंजिला इमारत

Published : Aug 24, 2019, 08:53 AM ISTUpdated : Aug 24, 2019, 09:21 AM IST
देर रात हिलने लगे थे बिल्डिंग के कॉलम, कुछ देर में ताश के पत्ते की तरह बिखर गई 4 मंजिला इमारत

सार

महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत और अन्य 5 घायल हो गए। मलबे में से अबतक 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात बिल्डिंग के कॉलम हिलने लगे थे। इसके बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। इमारत खाली होती उससे पहले यह हादसा हो गया। 

मुंबई. महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत और अन्य 5 घायल हो गए। मलबे में से अबतक 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात बिल्डिंग के कॉलम हिलने लगे थे। इसके बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। इमारत खाली होती उससे पहले यह हादसा हो गया। 

वहीं महानगरपालिका का कहना है कि उसने समय रहते बिल्डिंग खाली करवा ली थी। कुछ लोग बिना अनुमति के बिल्डिंग के अंदर चले गए थे ।पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। यह इमारत छह साल पहले बनी थी। 

महानगरपालिका  के मुताबिक, बिल्डिंग शुक्रवार शाम 7:30 के आसपास हिलने लगी थी। इसके बाद 9.30 पर  कंट्रोल रूम पर फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने बिल्डिंग को खाली कराया। घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड टीम डॉग स्कॉड की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। 

इससे पहले भी हो चुका है हादसा

मुंबई के डोंगरी में बड़ा हादसा हुआ था। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उस राज्य के मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा की थी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम