पीएम मोदी से मिले शिंदे, अपने डिप्टी फडणवीस के साथ पहुंचे सीएम ने दिए सारे अपडेट्स

महाराष्ट्र में काफी दिनों तक चले सियासी ड्रामे का अंत एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद हो गया। बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री बने शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने पदभार संभालने के करीब नौ दिन बाद पीएम मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा की है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उलटफेर के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ता एकनाथ शिंदे शनिवार को दिल्ली में थे। ठाकरे परिवार (Thackeray family) से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने के बाद महाराष्ट्र का सीएम बनकर पहली बार दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है। वह पीएम मोदी (PM Modi) से मिलकर भी उनका धन्यवाद दिया और महाराष्ट्र के विकास को लेकर आवश्यक वार्ता की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ पीएम मोदी से मिलने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे। 

दोनों नेताओं ने पीएम मोदी को बुके किया भेंट

Latest Videos

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुके और स्मृतिचिन्ह देकर उनका आभार जताया। पीएम के साथ दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की राजनीति व राज्य के विकास परियोजनाओं पर चर्चा की है। 

 

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, राजनाथ, शाह से भी मिले शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शपथ ग्रहण के 9 दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ थे। सूत्रों के अनुसार नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर बात हुई। यह मुलाकात करीब आधा घंटा चली। इसके बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जबकि दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं व सरकार के टॉप लीडरशिप से मिलने के पीछे की वजह महाराष्ट्र में पॉवर शेयर फार्मूले पर विचार विमर्श है। 

शिंदे की अगुवाई में शिवसेना में हुई थी बगावत

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार से बगावत करके एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ दूसरे राज्य में डेरा जमा लिया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार को इस बगावत के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। कई दिनों तक चले इस ड्रामे में बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों को समर्थन देकर सरकार बनवा दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ एकनाथ शिंदे ने ली थी। जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके बीजेपी के सीनियर लीडर देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल