विधानसभा में बोले उद्धव ठाकरे, मैं हिंदुत्व की विचारधारा के साथ, इसे कभी नहीं छोड़ूंगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सारी चीजें सीखीं। मैं उनका हमेशा अच्छा दोस्त रहूंगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 8:41 AM IST / Updated: Dec 01 2019, 06:27 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सारी चीजें सीखीं। मैं उनका हमेशा अच्छा दोस्त रहूंगा। मैं अभी भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हू। मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा। पिछले पांच साल में मैंने कभी सरकार को धोखा नहीं दूंगा। 

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस विपक्ष के नता चुने गए। ठाकरे ने कहा, मैं उन्हें कभी विपक्ष का नेता नहीं बोलूंगा, मैं उन्हें जिम्मेदार नेता कहूंगा। अगर आप हमारे लिए ठीक रहे होते तो भाजपा और शिवसेना में कभी फूट नहीं पड़ती। 

'मैं भाग्यशाली मुख्यमंत्री'
उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं अपने आप को भाग्यशाली सीएम मानता हूं। क्योंकि जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, वे आज मेरे साथ हैं। वहीं, जो साथ में थे वे आज विपक्ष में हैं। मैं यहां लोगों के आशीर्वाद और भाग्य से पहुंचा हूं। मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मैं यहां कभी आऊंगा।

 विपक्ष के नता चुने गए फडणवीस 

Share this article
click me!