महाराष्ट्रः एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक, राउत का दावा, 5 दिनों में बनेगी सरकार

Published : Nov 20, 2019, 10:18 AM IST
महाराष्ट्रः एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक, राउत का दावा, 5 दिनों में बनेगी सरकार

सार

सरकार गठन को लेकर दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जिसमें आज सरकार बनाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगले 5 से 6 दिनों में महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया जाएगा। 

मुंबई. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी कवायद अभी तक अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है। इस क्रम में मंगलवार को भी कुछ खास प्रगति नहीं हो पाई और कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच प्रस्तावित बैठक भी स्थगित हो गई थी। अब यह बैठक बुधवार को प्रस्तावित है। जिसमें सरकार गठन को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों को दौर जारी है। जिसमें उन्होंने एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर दावा किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले 5 से 6 दिनों में महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया जाएगा। 

जारी है बातचीत का दौर 

कांग्रेस-एनसीपी दोनों पार्टियों ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना पर बातचीत के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता तथा राकांपा की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार और जयंत पाटिल के बीत बातचीत का दौर जारी है। वहीं, दोनों दलों के नेताओं के बीच बुधवार को भी बैठक होगी। इससे पहले सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि दोनों पार्टियां अब उन छोटे दलों के साथ बातचीत करेंगी जो साथ चुनाव लड़े हैं.

शिवसेना के नेतृत्व में सरकार

दिल्ली में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महराष्ट्र में दिसम्बर महीने की शुरुआत में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बन जाएगी जो स्थिर सरकार होगी। राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना में कोई भ्रम नहीं है, लेकिन मीडिया भ्रम फैला रहा है। उधर, शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में तल्ख तेवरों में लिखे संपादकीय में कहा कि वह भाजपा को उखाड़ फेंकेगी जिसने उसे चुनौती देने की जुर्रत की है। उसने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ दल के नेता बच्चे थे जब शिवसेना के सहयोग से राजग बना था।

PREV

Recommended Stories

'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल
3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल