महाराष्ट्र: NCB ने ड्रग्स केस में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि समीर खान को मुंबई में जब्त 200 किलो ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने बुधवार को समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 4:49 PM IST

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि समीर खान को मुंबई में जब्त 200 किलो ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने बुधवार को समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

समीर खान एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी निलोफर के पति हैं। वहीं, एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया था कि सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा में कूरियर से गांजा जब्त किया था। इस दौरान जांच में समीर खान का नाम सामने आया था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

ये लोग हुए गिरफ्तार
समीर वानखेडे ने बताया था कि एनसीबी ने खार में करण सजनानी के घर से गांजे की खेप बरामद की थी। इसके बाद करण सजनानी, राहिला फर्नीचरवाला, शाइस्ता फर्नीचरवाला और राम कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में एनसीबी ने मंगलवार को मुच्छड़ पानवाला को भी गिरफ्तार किया था। 

Share this article
click me!